ETV Bharat / city

कोरोना नेगेटिव हुए गंभीर बीमारी वाले मरीजों के लिए SMS अस्पताल में ICU शुरू

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:44 PM IST

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले गंभीर बिमारियों वाले मरीजों के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 32 बेड वाला आईसीयू शुरू किया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री निर्देश के बाद यह व्यवस्था की गई है. नेगेटिव आए मरीजों को आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल से एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

एसएमएम अस्पताल में कोरोना आईसीयू, ICU for Corona Negative Patients, Corona ICU at SMM Hospital
कोरोना नेगेटिव मरीजों के लिए ICU

जयपुर. कोरोना काल में देश प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. जिसे सुधारने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. वहीं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश की सरकार ने कोविड-19 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए अलग से आईसीयू बेड की शुरुआत की है. इस आईसीयू में वेंटीलेटर सहित सभी तरह के जरूरी उपकरण मौजूद होंगे, जिससे मरीजों का उपचार किया जाएगा.

कोरोना नेगेटिव मरीजों के लिए ICU

बता दें कि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 32 बेड का एक अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है. इस आईसीयू में उन मरीजों का इलाज किया जाएगा, जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. लेकिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में जो मरीज कोविड-19 से नेगेटिव हो गए हैं, लेकिन अन्य बीमारियों से प्रभावित हैं उन्हें आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल से सवाई मानसिंह अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि, सरकार के निर्देश के बाद कुछ ही समय में यह अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है. जहां 32 बेड लगाए गए हैं. इस आईसीयू में वेंटिलेटर की सुविधा भी मरीजों को दी जाएगी. इसके अलावा अन्य जरूरी उपकरण भी आईसीयू में लगाए गए हैं. ताकि समय रहते बेहतर इलाज अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिल सके.

ये पढ़ें: बसों में सफर कर मनचलों पर लगाम लगाएगी निर्भया स्क्वाड

चिकित्सा मंत्री और चिकित्सा विभाग के इस कदम के बाद अब कोरोना संक्रमित हुए गंभीर बिमारियों वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा. साथ ही आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल अन्य पॉजिटिव मरीजों के लिए वेंटीलेटर भी मिल सकेगा. वहीं दूसरी ओर मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके दोबारा संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी.

जयपुर. कोरोना काल में देश प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. जिसे सुधारने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. वहीं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश की सरकार ने कोविड-19 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए अलग से आईसीयू बेड की शुरुआत की है. इस आईसीयू में वेंटीलेटर सहित सभी तरह के जरूरी उपकरण मौजूद होंगे, जिससे मरीजों का उपचार किया जाएगा.

कोरोना नेगेटिव मरीजों के लिए ICU

बता दें कि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 32 बेड का एक अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है. इस आईसीयू में उन मरीजों का इलाज किया जाएगा, जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. लेकिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में जो मरीज कोविड-19 से नेगेटिव हो गए हैं, लेकिन अन्य बीमारियों से प्रभावित हैं उन्हें आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल से सवाई मानसिंह अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि, सरकार के निर्देश के बाद कुछ ही समय में यह अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है. जहां 32 बेड लगाए गए हैं. इस आईसीयू में वेंटिलेटर की सुविधा भी मरीजों को दी जाएगी. इसके अलावा अन्य जरूरी उपकरण भी आईसीयू में लगाए गए हैं. ताकि समय रहते बेहतर इलाज अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिल सके.

ये पढ़ें: बसों में सफर कर मनचलों पर लगाम लगाएगी निर्भया स्क्वाड

चिकित्सा मंत्री और चिकित्सा विभाग के इस कदम के बाद अब कोरोना संक्रमित हुए गंभीर बिमारियों वाले मरीजों को बेहतर इलाज मिल पाएगा. साथ ही आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल अन्य पॉजिटिव मरीजों के लिए वेंटीलेटर भी मिल सकेगा. वहीं दूसरी ओर मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके दोबारा संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.