ETV Bharat / city

Ice Cream खरीदने के बहाने गाड़ी से नीचे उतरे और फिर आइसक्रीम बेचने वाले का अपहरण कर ले गए बदमाश... - Jaipur Latest News

प्रताप नगर थाना इलाके में किडनैपिंग का मामला सामने आया है. जहां आइसक्रीम खरीदने के बहाने (Ice cream seller kidnapped in Jaipur) बदमाश गाड़ी से नीचे उतरे और फिर आइसक्रीम बेचने वाले का अपहरण कर ले गए. जानिए क्या है पूरा मामला...

Pratap Nagar Police Station
प्रताप नगर थाना
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 6:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक लग्जरी कार में सवार होकर आए 4 बदमाश एक आइसक्रीम बेचने वाले का अपहरण कर उसे सुनसान (Kidnapping in Pratap Nagar Police Station Area) जगह ले गए और मारपीट कर पेटीएम से 10050 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. इस संबंध में आइसक्रीम बेचने वाले पीड़ित नंदलाल राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी लटूर प्रसाद मीणा ने बताया कि परिवादी आइसक्रीम रिक्शा चलाकर आइसक्रीम बेचने का काम करता है. बुधवार रात को जब परिवादी अपना आइसक्रीम रिक्शा लेकर जगतपुरा बस स्टैंड से सेक्टर 26 की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में प्रताप एनक्लेव के गेट नंबर 2 के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसके पास आकर रुकी. कार में सवार युवकों ने परिवादी को आइसक्रीम देने के लिए कहा और फिर उसके बाद कार से चार युवक नीचे उतरे.

पढ़ें : Looteri Dulhan in Hanumangarh : हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन, शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से...

सिर पर कट्टा तान और गर्दन पर चाकू लगा मांगा PTM का पिन : आइसक्रीम खरीदने का बहाना कर कार से नीचे उतरे चारों युवकों ने परिवादी को पकड़ कर अपनी गाड़ी में डाल दिया और एक बदमाश परिवादी का रिक्शा चलाकर घोड़ा सर्किल से एयरपोर्ट रोड की ओर ले गया. इसके बाद बदमाश परिवादी को एक सुनसान जगह ले गए, जहां गाड़ी में ही परिवादी के साथ मारपीट की गई और परिवादी का मोबाइल छीनकर पेटीएम का पिन बताने के लिए कहा.

इस पर जब परिवादी ने पिन बताने से मना किया तो एक बदमाश ने परिवादी के सिर पर कट्टा तान दिया तो वहीं दूसरे बदमाश ने परिवादी के गर्दन पर चाकू लगा दिया. इसके बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर परिवादी से उसका पेटीएम पिन हासिल किया और परिवादी के खाते से 10050 रुपये की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. इसके बाद बदमाशों ने परिवादी के मोबाइल में से सिम कार्ड निकाल कर उसे तोड़ दिया और देर रात 3 बजे परिवादी को सुनसान जगह उसके आइसक्रीम रिक्शे के पास छोड़ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

इसके बाद पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा और घरवालों को (Miscreants got Money Transferred by Beating) आपबीती बताई. इसके बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ परिवादी ने प्रताप नगर थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक लग्जरी कार में सवार होकर आए 4 बदमाश एक आइसक्रीम बेचने वाले का अपहरण कर उसे सुनसान (Kidnapping in Pratap Nagar Police Station Area) जगह ले गए और मारपीट कर पेटीएम से 10050 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. इस संबंध में आइसक्रीम बेचने वाले पीड़ित नंदलाल राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी लटूर प्रसाद मीणा ने बताया कि परिवादी आइसक्रीम रिक्शा चलाकर आइसक्रीम बेचने का काम करता है. बुधवार रात को जब परिवादी अपना आइसक्रीम रिक्शा लेकर जगतपुरा बस स्टैंड से सेक्टर 26 की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में प्रताप एनक्लेव के गेट नंबर 2 के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसके पास आकर रुकी. कार में सवार युवकों ने परिवादी को आइसक्रीम देने के लिए कहा और फिर उसके बाद कार से चार युवक नीचे उतरे.

पढ़ें : Looteri Dulhan in Hanumangarh : हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन, शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से...

सिर पर कट्टा तान और गर्दन पर चाकू लगा मांगा PTM का पिन : आइसक्रीम खरीदने का बहाना कर कार से नीचे उतरे चारों युवकों ने परिवादी को पकड़ कर अपनी गाड़ी में डाल दिया और एक बदमाश परिवादी का रिक्शा चलाकर घोड़ा सर्किल से एयरपोर्ट रोड की ओर ले गया. इसके बाद बदमाश परिवादी को एक सुनसान जगह ले गए, जहां गाड़ी में ही परिवादी के साथ मारपीट की गई और परिवादी का मोबाइल छीनकर पेटीएम का पिन बताने के लिए कहा.

इस पर जब परिवादी ने पिन बताने से मना किया तो एक बदमाश ने परिवादी के सिर पर कट्टा तान दिया तो वहीं दूसरे बदमाश ने परिवादी के गर्दन पर चाकू लगा दिया. इसके बाद बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर परिवादी से उसका पेटीएम पिन हासिल किया और परिवादी के खाते से 10050 रुपये की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. इसके बाद बदमाशों ने परिवादी के मोबाइल में से सिम कार्ड निकाल कर उसे तोड़ दिया और देर रात 3 बजे परिवादी को सुनसान जगह उसके आइसक्रीम रिक्शे के पास छोड़ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

इसके बाद पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा और घरवालों को (Miscreants got Money Transferred by Beating) आपबीती बताई. इसके बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ परिवादी ने प्रताप नगर थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.