ETV Bharat / city

आईएएस टीना डाबी की शादी आज, 22 अप्रैल को ग्रैंड कपल रिसेप्शन - Dabi gawande Couple Reception

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की आज शादी (IAS Tina Dabi Grand Marriage) होगी. शादी में दोनों परिवार के निकटजन और खास दोस्त शामिल होंगे. खबर ये भी है कि इस जोड़े को आशीर्वाद देने सीएम अशोक गहलोत भी पहुंच सकते हैं. बताया जा रहा है कि सीएम को कपल ने व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित किया है.

IAS Tina Dabi Grand Marriage
आईएएस टीना डाबी की शादी आज
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 10:00 AM IST

जयपुर. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में टीना डाबी की शादी (IAS Tina Dabi Grand Marriage) सुर्खियों में है. आज डाबी डॉ प्रदीप गवांडे के साथ शादी के रिश्ते में बंध जाएंगी. दोनों का विवाह जयपुर में सम्पन्न होगा जिसमें वर वधू पक्ष के खास रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. खबर ये भी है कि डाबी और गवांडे ने शादी में सीएम को भी निमंत्रण दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत कर सकते हैं. कपल शादी की खुशी में ग्रैंड रिस्पेशन (Dabi Grand Marriage In Jaipur) आगामी 22 अप्रैल को देगा. जिसमें कई राजनैतिक हस्तियां आमंत्रित हैं.

शादी के ऐलान के साथ ही डाबी ने सोशल प्लेटफॉर्म (Dabi On Social Media) से दूरी बना ली थी लेकिन इस बीच उनकी दूसरी शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा होती रही. 22 अप्रैल का कपल रिसेप्शन (Dabi gawande Couple Reception) होटल हॉलीडे इन में होगा. जिसमें मेहमानों की एक लम्बी सूची बनाई गई है. इनमें नौकरशाह, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ कुछ राजनीतिक जगत की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें- विवाह की सुर्खियों के बीच फैशन शो में पहुंची IAS टीना डाबी और प्रदीप गवंडे, शादी की शॉपिंग भी की

दूसरी शादी को लेकर कयास कई: टीना डाबी की पहली शादी बैचमेट अतहर खान से हुई थी. उस वक्त हिन्दू मुस्लिम रीति रिवाज को लेकर खूब सवाल उठाए गए. खूब ट्रोल हुईं. सवाल धर्म परिवर्तन को लेकर भी काफी पूछे गए. इस बार भी कयास लगाए (tina Dabi Remarriage) जा रहे हैं. हालांकि इस बार धर्म आड़े नहीं आ रहा है. लोगों में जिज्ञासा है कि आखिर शादी महाराष्ट्रियन तरीके से होगी या फिर दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे!

ये भी पढ़ें- 2nd Marraige Of Tina Dabi: घूसखोरी के आरोपी हैं टीना के होने वाले पिया प्रदीप !

सुर्खियों में डाबी: ऐसा नही है कि आईएएस टीना डाबी सिर्फ इस शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर वो सोशल मीडिया में चर्चा के केन्द्र में रही हैं. 2016 बैच की IAS टॉपर को एक टैग दिया गया 'पहली दलित टॉपर' का. फिर वो बैचमेट संग शादी को लेकर खबरों में रहीं. इसके बाद 2018 में अपने तलाक को लेकर लगातार सवालों में घिरी रहीं. टीना सोशल पोस्ट्स के जरिए भी अपनी मौजूदगी का एहसास कराती रहती हैं. वो रेगुलरली इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को साझा करती हैं जिसमें लाखो लाइक्स आते हैं और उनके फॉलोअर्स की कमी भी नहीं है.

जयपुर. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में टीना डाबी की शादी (IAS Tina Dabi Grand Marriage) सुर्खियों में है. आज डाबी डॉ प्रदीप गवांडे के साथ शादी के रिश्ते में बंध जाएंगी. दोनों का विवाह जयपुर में सम्पन्न होगा जिसमें वर वधू पक्ष के खास रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. खबर ये भी है कि डाबी और गवांडे ने शादी में सीएम को भी निमंत्रण दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत कर सकते हैं. कपल शादी की खुशी में ग्रैंड रिस्पेशन (Dabi Grand Marriage In Jaipur) आगामी 22 अप्रैल को देगा. जिसमें कई राजनैतिक हस्तियां आमंत्रित हैं.

शादी के ऐलान के साथ ही डाबी ने सोशल प्लेटफॉर्म (Dabi On Social Media) से दूरी बना ली थी लेकिन इस बीच उनकी दूसरी शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा होती रही. 22 अप्रैल का कपल रिसेप्शन (Dabi gawande Couple Reception) होटल हॉलीडे इन में होगा. जिसमें मेहमानों की एक लम्बी सूची बनाई गई है. इनमें नौकरशाह, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ कुछ राजनीतिक जगत की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें- विवाह की सुर्खियों के बीच फैशन शो में पहुंची IAS टीना डाबी और प्रदीप गवंडे, शादी की शॉपिंग भी की

दूसरी शादी को लेकर कयास कई: टीना डाबी की पहली शादी बैचमेट अतहर खान से हुई थी. उस वक्त हिन्दू मुस्लिम रीति रिवाज को लेकर खूब सवाल उठाए गए. खूब ट्रोल हुईं. सवाल धर्म परिवर्तन को लेकर भी काफी पूछे गए. इस बार भी कयास लगाए (tina Dabi Remarriage) जा रहे हैं. हालांकि इस बार धर्म आड़े नहीं आ रहा है. लोगों में जिज्ञासा है कि आखिर शादी महाराष्ट्रियन तरीके से होगी या फिर दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे!

ये भी पढ़ें- 2nd Marraige Of Tina Dabi: घूसखोरी के आरोपी हैं टीना के होने वाले पिया प्रदीप !

सुर्खियों में डाबी: ऐसा नही है कि आईएएस टीना डाबी सिर्फ इस शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर वो सोशल मीडिया में चर्चा के केन्द्र में रही हैं. 2016 बैच की IAS टॉपर को एक टैग दिया गया 'पहली दलित टॉपर' का. फिर वो बैचमेट संग शादी को लेकर खबरों में रहीं. इसके बाद 2018 में अपने तलाक को लेकर लगातार सवालों में घिरी रहीं. टीना सोशल पोस्ट्स के जरिए भी अपनी मौजूदगी का एहसास कराती रहती हैं. वो रेगुलरली इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो को साझा करती हैं जिसमें लाखो लाइक्स आते हैं और उनके फॉलोअर्स की कमी भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.