ETV Bharat / city

किसान को लात मारने वाले SDM के बचाव में आया ये IAS, ट्विटर पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी - SDM bhupendra yadav who kicked the farmer

जालौर (Jalore) में मुआवजे की मांग को दौरान गुस्साए एसडीएम (Sanchore SDM) के किसान (SDM Kicked Farmer) को लात मारने का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल की आहट प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) तक भी पहुंच गई है. एसडीएम के तबादलो के लेकर अब ब्यूरोक्रेसी भी सक्रियो हो गई है.

SDM kicked farmer
SDM kicked farmer
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:31 PM IST

जयपुर. जालौर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को लात मारने वाले एसडीएम के तबादले के बाद ब्यूरोक्रेसी सक्रिय भी सक्रिय हो गई है. धौलपुर जिला कलेक्टर ने एसडीएम का बचाव करते हुए 21 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट कर सवाल उठाया है कि क्या गलती एसडीएम की है या किसान की? क्या आत्मसुरक्षा में एसडीएम के द्वारा बचाव में कार्रवाई की गई? देखें और निर्णय करें. जयसवाल के इस वीडियो ट्वीट को लोगों ने दूसरे 30 सेकेंड का पूरे वीडियो के साथ ट्रोल कर दिया है. जिसमे कहा गया है कि आईएएस जयसवाल अधूरी जानकारी के साथ बचाव कर रहे हैं और लोगों को गुमराह भी.

SDM kicked farmer
धौलपुर कलेक्टर का ट्वीट

दरअसल जालौर क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे हाईवे के लिए अवाप्त जमीन पर उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों को रोकते समय हाथापाई में एसडीएम के किसान को लात मारने का वीडियो वायरल हो गया था. किसान भारत माला प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे और मुआवजे को लेकर ना खुश थे. प्रापतपुरा गांव के किसानों ने प्रोजेक्ट का कार्य रुकवा दिया. इस दौरान मौके पर तैनात एसडीएम की किसानों के साथ कहासुनी हो गई. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था जिन्होंने की ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया. जहां हाथापाई में एसडीएम ने भी किसान को लात मार दी.

SDM kicked farmer
ट्विटर पर मिल रहे कमेंट

इस मामले में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया जिसके बाद एसडीएम भूपेंद्र यादव का ग्रामीणों ने विरोध किया. घटना को लेकर किसानों में रोष को देखते हुए सरकार ने देर रात एसडीएम भूपेंद्र यादव को सांचोर से हटाते हुए उनका तबादला जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर कर दिया. इसके बाद किसानों की नाराजगी तो कम हो गई लेकिन ब्यूरोक्रेसी इस तबादले को लेकर नाखुश नजर आ रही है. यही वजह है कि धौलपुर जिला कलेक्टर आईएएस आरके जयसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना का एक 21 सेकंड का वीडियो डालकर आम जनता से निर्णय लेने और सच जानने की बात कही है.

पढे़ंः किसानों को लात मारने वाले SDM को सरकार ने हटाया

यह भी पढ़ें : साहब की 'साहबगिरी' : मुआवजे की मांग कर रहे किसान पर SDM ने बरसाई लात, बदसलूकी पर हनुमान बेनीवाल ने कही ये बात

क्या लिखा है ट्वीट में : ट्वीट में कहा गया कि 'देखें और निर्णय करें. क्या गलती एसडीएम की है या किसान की ? क्या आत्मसुरक्षा में एस डी एम के द्वारा बचाव में कार्यवाही की गई ? " हालांकि कलेक्टर साहब के इस 21 सेकंड की वीडियो को भी लोगों ने सोशल मीडिया ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, डीएम ने जो वीडियो पोस्ट किया वो 21 का है और पूरा वीडियो नहीं है. उनके ट्वीट के कमेंट बॉक्स में जालौर से बीजेपी नेता श्रवण सिंह ने 30 सेकंड का पूरा वीडियो डालकर कहा कि अधूरे वीडियो से नहीं बल्कि पूरे वीडियो को देखकर तय करें कि किसने क्या गलती करी.

जयपुर. जालौर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को लात मारने वाले एसडीएम के तबादले के बाद ब्यूरोक्रेसी सक्रिय भी सक्रिय हो गई है. धौलपुर जिला कलेक्टर ने एसडीएम का बचाव करते हुए 21 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट कर सवाल उठाया है कि क्या गलती एसडीएम की है या किसान की? क्या आत्मसुरक्षा में एसडीएम के द्वारा बचाव में कार्रवाई की गई? देखें और निर्णय करें. जयसवाल के इस वीडियो ट्वीट को लोगों ने दूसरे 30 सेकेंड का पूरे वीडियो के साथ ट्रोल कर दिया है. जिसमे कहा गया है कि आईएएस जयसवाल अधूरी जानकारी के साथ बचाव कर रहे हैं और लोगों को गुमराह भी.

SDM kicked farmer
धौलपुर कलेक्टर का ट्वीट

दरअसल जालौर क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे हाईवे के लिए अवाप्त जमीन पर उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों को रोकते समय हाथापाई में एसडीएम के किसान को लात मारने का वीडियो वायरल हो गया था. किसान भारत माला प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे और मुआवजे को लेकर ना खुश थे. प्रापतपुरा गांव के किसानों ने प्रोजेक्ट का कार्य रुकवा दिया. इस दौरान मौके पर तैनात एसडीएम की किसानों के साथ कहासुनी हो गई. मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था जिन्होंने की ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया. जहां हाथापाई में एसडीएम ने भी किसान को लात मार दी.

SDM kicked farmer
ट्विटर पर मिल रहे कमेंट

इस मामले में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया जिसके बाद एसडीएम भूपेंद्र यादव का ग्रामीणों ने विरोध किया. घटना को लेकर किसानों में रोष को देखते हुए सरकार ने देर रात एसडीएम भूपेंद्र यादव को सांचोर से हटाते हुए उनका तबादला जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद पर कर दिया. इसके बाद किसानों की नाराजगी तो कम हो गई लेकिन ब्यूरोक्रेसी इस तबादले को लेकर नाखुश नजर आ रही है. यही वजह है कि धौलपुर जिला कलेक्टर आईएएस आरके जयसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना का एक 21 सेकंड का वीडियो डालकर आम जनता से निर्णय लेने और सच जानने की बात कही है.

पढे़ंः किसानों को लात मारने वाले SDM को सरकार ने हटाया

यह भी पढ़ें : साहब की 'साहबगिरी' : मुआवजे की मांग कर रहे किसान पर SDM ने बरसाई लात, बदसलूकी पर हनुमान बेनीवाल ने कही ये बात

क्या लिखा है ट्वीट में : ट्वीट में कहा गया कि 'देखें और निर्णय करें. क्या गलती एसडीएम की है या किसान की ? क्या आत्मसुरक्षा में एस डी एम के द्वारा बचाव में कार्यवाही की गई ? " हालांकि कलेक्टर साहब के इस 21 सेकंड की वीडियो को भी लोगों ने सोशल मीडिया ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, डीएम ने जो वीडियो पोस्ट किया वो 21 का है और पूरा वीडियो नहीं है. उनके ट्वीट के कमेंट बॉक्स में जालौर से बीजेपी नेता श्रवण सिंह ने 30 सेकंड का पूरा वीडियो डालकर कहा कि अधूरे वीडियो से नहीं बल्कि पूरे वीडियो को देखकर तय करें कि किसने क्या गलती करी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.