जयपुर. जामडोली स्थित बाल कल्यान गृह में शनिवार को आईएएस दंपती बाल कल्याण पुनर्वास गृह निरिक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान यहां अलग ही नजारा देखने को मिला. विमंदित बच्चों ने म्यूजिक बजाया और धुन सुनकर आईएएस दंपती राजन विशाल और अर्चना सिंह अपने आप को रोक नहीं पाए और नाचने लगे. अपने बीच कलेक्टर और उनकी पत्नी को पाकर बच्चे भी खुशी से झूम उठे. निरीक्षण के दौरान राजन विशाल ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली. राजन विशाल की पत्नी आईएएस अर्चना सिंह रीको की प्रबंध निदेशक हैं.
झालाना कच्ची बस्ती क्षेत्र में किया निरीक्षण: जिला कलेक्टर राजन विशाल ने शनिवार को झालाना (IAS couple dance with children in Jaipur) डूंगरी स्थित शिव कॉलोनी कच्ची बस्ती में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के टैंकरों के माध्यम से की जा रही पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया. जिला कलक्टर ने टैंकर से की जा रही पेयजल सप्लाई की स्थानीय लोगों से जानकारी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग की ओर से पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से करवाई जा रही है. स्थानीय महिलाओं और निवासियों ने टैंकर वितरण व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.
टैंकरों की मॉनिटरिंग के बारे में पूछने पर पीएचईडी अधिकारी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के किसी भी स्थानीय व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया जाता है, जिस पर ओटीपी आ जाता है. टैंकर आने पर स्थानीय व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज और ओटीपी से सत्यापन किया जाता है. कलेक्टर को ओटीपी सिस्टम से की जा रही टैंकर बुकिंग के बारे में पूरी जानकारी दी गई. जिला कलेक्टर ने टैंकर चालक के मोबाइल पर आए टैंकर बुकिंग का मैसेज, स्थानीय व्यक्ति के मोबाइल पर टैंकर आने संबंधी मैसेज और ओटीपी को भी देखा. जिला कलेक्टर राजन विशाल ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पानी की टंकी का जायजा लिया जहां टैंकरों में पानी भरा जा रहा था. उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को अवैध बूस्टर हटाने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.