जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को विधिवत रूप से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण किया. भाजपा से जुड़े दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम को भाजपा और पूनिया के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया. तो वहीं इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं में आगामी निकाय और उप चुनाव से पहले जोश भरने का काम भी किया गया.
'किसी नेता की कृपा से नहीं बना प्रदेशाध्यक्ष'
सतीश पूनिया ने मंच से प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और यह भी कहा कि आगामी दो उपचुनाव मौजूदा गहलोत सरकार से बदला लेने का एक बढ़िया मौका. इस दौरान पूनिया ने कहा कि यह पदभार समारोह नहीं बल्कि कार्यभार समारोह है क्योंकि पद तो आता जाता है लेकिन कार्यकर्ता का टाइटल हमेशा बना रहता है. पुरानी पुरानी भी कहा कि इस पद पर किसी नेता या परिवार की कृपा से नहीं बचा बल्कि कार्यकर्ताओं की ताकत की बदौलत मुझे यह जिम्मेदारी मिली है.
पढ़ेंः नेता एकजुट नहीं होंगे तो कार्यकर्ताओं की फौज उन्हें कर देगी एकजुट: ओम प्रकाश माथुर
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेंद्र शेखावत भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा को सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारियों के तबादलों में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगा डालें.
राफेल मिला, अब दुश्मन को घर में घुसकर मारने से परहेज नहीं : जावडेकर
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी संबोधित किया भाजपा में ही संभव है कि यहां छोटे से परिवार से आने वाले कार्यकर्ता शीर्ष पद तक पहुचाया जा सके. जावड़ेकर ने कहा विजयदशमी का यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही देश को राफेल जैसा आधुनिक विमान मिला. अब दुश्मन को घर में घुसकर मारने में भी भारत परहेज नहीं करेगा.
पढ़ेंः सतीश पूनिया के पदभार समारोह में वसुंधरा राजे की जगह पहुंचा उनका 'खत', ना आने का बताया ये कारण
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने मंच से सतीश पूनिया को नई पारी की बधाई दी कटारिया ने कहा कि अब पुनिया पार्टी में निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ताओं की अपनी नई टीम बनाएं जो भाजपा को बुलंदियों तक ले कर जाए. राठौड़ ने कहा कि पूनिया अब पार्टी के विजय रथ को आगे बढ़ाएं हम सब आपके साथ हैं. कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता शामिल हुए लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी रही.