जयपुर. प्रदेश भाजपा में नई टीम की घोषणा भले ही हो गई हो, लेकिन अब भी प्रदेश संगठन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं को पद रूपी जिम्मेदारी मिल सकती है. इसकी तैयारी भी प्रमुख नेताओं ने कर ली है. जयपुर दौरे पर आए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश ने इस सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से भी चर्चा कर ली है. अब जल्द ही अग्रिम मोर्चे प्रकल्प और प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा कर ली जाएगी.
फिलहाल, सबकी निगाहें इस समय प्रदेश के अग्रिम मोर्चे और प्रकल्पों में होने वाली नियुक्तियों पर टिकी है. इसमें भी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा काफी अहम माना जा रहा है. इन दोनों ही मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए काफी दावेदार हैं. यही कारण है कि इसकी घोषणा में पार्टी को समय लग रहा है.
पढ़ें- राजस्थान : भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट की घोषणा, वसुंधरा राजे के करीबियों को भी जगह
युवा मोर्चा की बात करें तो मौजूदा महामंत्री जोगिंदर सिंह राजपुरोहित के साथ ही एबीवीपी का काम देख रहे मिथिलेश गौतम का नाम प्रमुख रूप से चल रहा है. प्रेम सिंह बनवासा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज और अभिमन्यु सिंह राज भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. लेकिन मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा उम्र के क्राइटेरिया में आकर अटक गई है. बताया जा रहा है पार्टी चाहती है 35 वर्ष तक के युवा को ही इस पद पर बैठाया जाए. हालांकि, राजनीति में अपवाद भी चलता है.
महिला मोर्चा की बात की जाए तो उदयपुर से अलका मूंदड़ा, जयपुर से मंजू शर्मा और अलवर से ताल्लुक रखने वाली पूजा कपिल के नाम भी चर्चाओं में है. वहीं किसान मोर्चा में जवाहर बेढ़म सहित कई नामों पर मंथन हो चुका है. इसी तरह माना जा रहा है कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा में इस बार पूर्वी राजस्थान से ही किसी नेता को लिया जाएगा.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा बाकी
मोर्चे और प्रकल्पों के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा होना अभी बाकी है. प्रदेश कार्यसमिति के स्थायी सदस्यों की संख्या 100 से अधिक होती है. वहीं, विशेष आमंत्रित सदस्यों की संख्या भी 50 से 60 रखी जा सकती है. करीब 150 अन्य नेता और कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्यसमिति में पद देकर खपाया जा सकता है.
पढ़ें- भाजपा का विरोध प्रदर्शन, सातों संभाग मुख्यालय पर ये प्रदेश पदाधिकारी करेंगे मीडिया को संबोधित
मतलब साफ है जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं को प्रदेश भाजपा टीम में जगह नहीं मिल पाई, उनको एकाएक निराश होने की जरूरत नहीं है. अभी मोर्चे, प्रकल्पों और प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होना अभी भी बाकी है और उम्मीद की जा रही है यह घोषणा भी जल्द ही होगी.