ETV Bharat / city

खड़ी बस में लगी भीषण आग, टैंपो और एक मिनी बस को चपेट में लिया, तीनों वाहन जलकर हुए राख - jaipur latest news

राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में खड़ी बस में भीषण आग लग (huge fire broke out in a parked bus in jaipur) गई. बस के पास खड़ा एक टेंपो और एक मिनी बस भी आग की चपेट में आ गए. आग में तीनों वाहन जलकर राख हो गए. घटना बीती देर रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया की बताई जा रही है.

A huge fire broke out in a parked bus in jaipur
खड़ी बस में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 11:49 AM IST

जयपुर. खड़ी बस में लगी आग (huge fire broke out in a parked bus in jaipur) की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. बस में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बस धू-धू कर जली हुई नजर आ रही है.

आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई दे रही है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. काफी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर भी निकल गए हैं और इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

एक के बाद एक कर 3 वाहनों में लगी आग

पढ़ें- दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, आग का गोला बने ट्रक...देखें Video!

पुलिस प्रशासन ने रास्ते से वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया था कि किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हो सके. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. आग पर काबू पाया गया जब तक बस के पास में खड़ा एक टेंपो और एक मिनी बस भी आग की चपेट में आ चुकी थी. तीनों वाहन आग में जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.

ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे की घटना बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि संभवत असामाजिक तत्वों ने बस को आग लगाई होगी. हालांकि अभी तक आगजनी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

जयपुर. खड़ी बस में लगी आग (huge fire broke out in a parked bus in jaipur) की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. बस में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बस धू-धू कर जली हुई नजर आ रही है.

आग की ऊंची ऊंची लपटें दिखाई दे रही है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. काफी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर भी निकल गए हैं और इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

एक के बाद एक कर 3 वाहनों में लगी आग

पढ़ें- दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, आग का गोला बने ट्रक...देखें Video!

पुलिस प्रशासन ने रास्ते से वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया था कि किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हो सके. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. आग पर काबू पाया गया जब तक बस के पास में खड़ा एक टेंपो और एक मिनी बस भी आग की चपेट में आ चुकी थी. तीनों वाहन आग में जलकर राख हो गए. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.

ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे की घटना बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि संभवत असामाजिक तत्वों ने बस को आग लगाई होगी. हालांकि अभी तक आगजनी के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.