ETV Bharat / city

बीडी कल्ला के बाद अब भंवर सिंह भाटी को बिजली विभाग की इन चुनौतियों से निपटने के लिए जुटानी होगी 'ऊर्जा' - electricity to farmers during the day

राजस्थान में ऊर्जा विभाग की कमान भंवर सिंह भाटी के पास है. नई जिम्मेदारी के साथ भाटी के सामने चुनौतियों का पहाड़ भी खड़ा है. वह पहाड़ जिससे पार पाने में पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला भी सफल नहीं हो पाए.

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर. ऊर्जा मंत्री रहते हुए डॉ. बी.डी. कल्ला को बिजली कंपनियों के बढ़ते घाटे, बिजली की बढ़ती छीजत और चोरी, बजट में घोषित कृषि के लिए अलग से बिजली कंपनी बनाने की घोषणा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अब यह विभाग भंवर सिंह भाटी के पास है, जिन्हें इन चुनौतियों से निपटने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ेगा.

नए विभाग की जिम्मेदारी के साथ चुनौतियां भी कई है लेकिन नए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati ) कहते हैं कि सब को साथ में लेकर इन चुनौतियों से निकलेंगे. भाटी के अनुसार किसानों को और आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है और डिस्कॉम (discom) के घाटे को दूर करने के लिए भी वे भरसक प्रयास करेंगे.

बिजली विभाग के सामने ये हैं चुनौतियां

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
ये हैं बिजली विभाग की चुनौतियां

पढ़ें- Rajasthan Education Minister : बीडी कल्ला ने संभाला शिक्षा विभाग का कामकाज, पैसे लेकर तबादले पर बोले- No Comments

कल्ला के कार्यकाल में बिजली संकट, लेकिन घटी छीजत

पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला के कार्यकाल में भी ये चुनौतियां खड़ी थी. निपटने के लिए उन्होंने भरसक प्रयास भी किया. हालांकि बिजली कंपनियों का घाटा कम नहीं हुआ. पिछले कार्यकाल में कोयले की कमी (shortage of coal) के चलते बिजली संकट (power crisis) का भी सामना करना पड़ा. हालांकि किसानों को दिन में बिजली (electricity to farmers during the day ) देने की योजना के तहत 16 जिलों में अच्छा काम हुआ. लेकिन फंड की कमी के चलते अन्य जिलों में अब तक के काम ठंडा पड़ा है. पिछले 3 साल के कार्यक्रम में बिजली की छीजत (power wastage) में कुछ कमी जरूर आई लेकिन कल्ला चाहकर भी ज्यादा कुछ सुधार नहीं कर पाए.

जयपुर. ऊर्जा मंत्री रहते हुए डॉ. बी.डी. कल्ला को बिजली कंपनियों के बढ़ते घाटे, बिजली की बढ़ती छीजत और चोरी, बजट में घोषित कृषि के लिए अलग से बिजली कंपनी बनाने की घोषणा जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अब यह विभाग भंवर सिंह भाटी के पास है, जिन्हें इन चुनौतियों से निपटने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ेगा.

नए विभाग की जिम्मेदारी के साथ चुनौतियां भी कई है लेकिन नए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati ) कहते हैं कि सब को साथ में लेकर इन चुनौतियों से निकलेंगे. भाटी के अनुसार किसानों को और आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है और डिस्कॉम (discom) के घाटे को दूर करने के लिए भी वे भरसक प्रयास करेंगे.

बिजली विभाग के सामने ये हैं चुनौतियां

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
ये हैं बिजली विभाग की चुनौतियां

पढ़ें- Rajasthan Education Minister : बीडी कल्ला ने संभाला शिक्षा विभाग का कामकाज, पैसे लेकर तबादले पर बोले- No Comments

कल्ला के कार्यकाल में बिजली संकट, लेकिन घटी छीजत

पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला के कार्यकाल में भी ये चुनौतियां खड़ी थी. निपटने के लिए उन्होंने भरसक प्रयास भी किया. हालांकि बिजली कंपनियों का घाटा कम नहीं हुआ. पिछले कार्यकाल में कोयले की कमी (shortage of coal) के चलते बिजली संकट (power crisis) का भी सामना करना पड़ा. हालांकि किसानों को दिन में बिजली (electricity to farmers during the day ) देने की योजना के तहत 16 जिलों में अच्छा काम हुआ. लेकिन फंड की कमी के चलते अन्य जिलों में अब तक के काम ठंडा पड़ा है. पिछले 3 साल के कार्यक्रम में बिजली की छीजत (power wastage) में कुछ कमी जरूर आई लेकिन कल्ला चाहकर भी ज्यादा कुछ सुधार नहीं कर पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.