ETV Bharat / city

आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों की घर-घर सर्वे कर होगी पहचान, उपचार के लिए दिया जाएगा मेडिकल किट - jaipur latest news

जयपुर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब घर-घर जाकर आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जाएगी. उन्हें कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में काम आने वाला मेडिकल किट दिया जाएगा. इसके लिए करीब 200 टीम को सर्वे कार्य में लगाया जाएगा.

राजस्थान कोरोना से जंग  house-to-house survey  identify patients with symptoms of ILI  आईएलआई  jaipur latest news  जयपुर लेटेस्ट न्यूज
अंतर सिंह नेहरा
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:37 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात को सुधारने के लिए प्रशासनिक अधिकारी हरसंभव प्रयास में जुटे हैं. पूरा प्रशासनिक अमला इस कवायद में जुटा है. लेकिन समय पर जांच और इलाज नहीं मिलने के करण कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में कोरोना लक्षणों वाले मरीजों का बिना जांच इलाज शुरू करने के लिए जयपुर में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया गया है.

कलेक्टर, अंतर सिंह नेहरा का बयान...

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देशों के बाद एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे शुरू कर दिया है. इसके तहत खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की सूची तैयार की जा रही है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है. जहां हर तीसरी जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. इसे देखते हुए जयपुर जिले में सर्वे करवाकर आईएलआई मरीजों की बिना जांच ही इलाज शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सख्त लॉकडाउन: बड़ी आसान भाषा में समझिए, क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

इन लक्षणों वाले मरीजों को विभाग द्वारा तैयार किया गया कोरोना किट वितरित किया जाएगा. ताकि समय पर लोगों को इलाज मिल सके. इसके लिए जयपुर में 2 लाख किट तैयार किए गए हैं. यह किट एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे करवाकर आईएलआई के मरीजों को वितरित किए जाएंगे. जिलेभर में अभी करीब 270 टीम सर्वे कर रही हैं. जिन्हें बढ़ाकर अब दो हजार किया जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

बता दें कि जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को उपचार मुहैया करवाने के लिए जयपुर के सभी 23 ब्लॉक में एक-एक सीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों को घर-घर दवा के किट दिए जाएंगे. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात को सुधारने के लिए प्रशासनिक अधिकारी हरसंभव प्रयास में जुटे हैं. पूरा प्रशासनिक अमला इस कवायद में जुटा है. लेकिन समय पर जांच और इलाज नहीं मिलने के करण कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर होती जा रही है. ऐसे में कोरोना लक्षणों वाले मरीजों का बिना जांच इलाज शुरू करने के लिए जयपुर में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया गया है.

कलेक्टर, अंतर सिंह नेहरा का बयान...

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देशों के बाद एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे शुरू कर दिया है. इसके तहत खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की सूची तैयार की जा रही है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है. जहां हर तीसरी जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है. इसे देखते हुए जयपुर जिले में सर्वे करवाकर आईएलआई मरीजों की बिना जांच ही इलाज शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सख्त लॉकडाउन: बड़ी आसान भाषा में समझिए, क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

इन लक्षणों वाले मरीजों को विभाग द्वारा तैयार किया गया कोरोना किट वितरित किया जाएगा. ताकि समय पर लोगों को इलाज मिल सके. इसके लिए जयपुर में 2 लाख किट तैयार किए गए हैं. यह किट एएनएम, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे करवाकर आईएलआई के मरीजों को वितरित किए जाएंगे. जिलेभर में अभी करीब 270 टीम सर्वे कर रही हैं. जिन्हें बढ़ाकर अब दो हजार किया जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक

बता दें कि जयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को उपचार मुहैया करवाने के लिए जयपुर के सभी 23 ब्लॉक में एक-एक सीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही आईएलआई के लक्षण वाले मरीजों को घर-घर दवा के किट दिए जाएंगे. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.