जयपुर. जहां एक ओर होली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से होली के पावन अवसर पर होली पूजन किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता गहलोत के साथ होलिका दहन किया. इस मौके पर कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेश में खुशहाली आए, किसानों के चेहरे पर मुस्कान रहे, उसकी मनोकामना भी की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि सरकार हमेशा से किसानों के हित में रही है.
पढ़ें- हनुमानगढ़ः कोरोना वायरस ने फिका किया होली के बाजार का रंग, व्यापारी परेशान
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों हुई प्राकृतिक आपदा से किसानों को सरकार राहत देगी. सरकार ने प्रदेश में ओलावृष्टि के बाद प्रभारी मंत्री को किसानों की फसल के खराबे के आंकलन के भेज दिया है, जल्द ही किसानों को इसके लिए मुआवजा मिलेगा. इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग, कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.