जयपुर. शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में होलिकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके पांचवे दिन शनिवार को कलाकारों ने फाल्गुनी प्रस्तुतियों से ठाकुरजी को रिझाया. मंदिर महंत रंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
वहीं फूलों की होली के दूसरे दिन आराध्य राधे गोविंद को केसरिया रंग की पोशाक धारण करवाई गई. साथ ही 60 कलाकारों ने फूलों की होली से गोविंद की नगरी को साकार कर दिया. ठाकुरजी के समक्ष कलाकारों ने जमकर फूलों की होली खेली.
फाग उत्सव का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और वे भी फाग के रंग में रंगते नजर आए. भक्तों ने भी जमकर फूल बरसाए और नृत्य किया. गोविंद के दरबार में फाग उत्सव देखने सांसद रामचरण बोहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ सहित कई गणमान्य लोग भी पहुंचे. सभी अतिथियों ने कलाकारों के साथ नृत्य किया, तो वहीं जमकर फूलों की बरसात की.
पढ़ेंः कोरोना वायरस अपडेट : राजस्थान में अबतक 282 सैंपल हुए टेस्ट, 280 आए नेगेटिव
बता दें कि 8 मार्च को होली पद भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान होगा. जिसमें कोलकाता के मालीराम शास्त्री दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होली के पदों का गायन करेंगे. 9 मार्च को मंदिर प्रांगण में गुलाल होली खेली जाएगी. राजभोग आरती के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के समक्ष अखरोट से तैयार प्राकृतिक रंग से होली खेलेंगे. इसी दिन महाप्रभु चैतन्य देव की जयंती भी मनाई जाएगी. संध्या झांकी से पूर्व पंच द्रव्यों से ठाकुर गौर गोविंद के अभिषेक दर्शन होंगे.