ETV Bharat / city

हिट एंड रन: जयपुर में दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत

जयपुर के आदर्श नगर थाना और कालवाड़ थाना में दो हिट एंड रन का मामला सामने आया है. घटना में एक 8 वर्षीय बच्चे और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

road accident in jaipur, Jaipur Police
आदर्श नगर थाना
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:34 AM IST

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में हिट एंड रन का एक सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है. जिसमें सड़क किनारे खड़े एक 8 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया.

बच्चे को गंभीर अवस्था में उसके परिजन एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रकरण को लेकर मृतक की पिता भागचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304-ए और एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी स्कूटी चालक की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें- जयपुर: सर्राफा बाजार से घर लौट रहे दो ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर 20 लाख की लूट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 8 वर्षीय कुणाल टाक अपने घर के पास किराना स्टोर से कुछ सामान लेने गया था और रोड के किनारे खड़ा हुआ था. इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर एक युवक तेजी से स्कूटी को लहराता हुआ आया और कुणाल को टक्कर मारी.

टक्कर इतनी भीषण थी थी कुणाल हवा में कई मीटर उछलने के बाद सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी चालक स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कुणाल के परिजनों ने कुणाल को गंभीर अवस्था में ऑटो में बैठाकर एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान कुणाल की मृत्यु हो गई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश करना शुरू किया है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

राजधानी में हिट एंड रन का दूसरा मामला कालवाड़ थाने में दर्ज किया गया है. जहां ई-रिक्शा से उतरने के बाद पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस संबंध में मृतक के भाई कालूराम ने कालवाड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कालूराम अपने भाई रामवतार के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर भांकरोटा से हाथोज पहुंचा, जहां नारायण सिंह भाटी फार्म हाउस के पास की ई-रिक्शा से उतरने के बाद रामवतार पैदल अपने घर की तरफ जाने लगा.

इस दौरान हाथोज की तरफ से आई एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे के बाद आरोपी चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया और रामवतार को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान रामवतार की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिकअप चालक की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में हिट एंड रन का एक सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है. जिसमें सड़क किनारे खड़े एक 8 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया.

बच्चे को गंभीर अवस्था में उसके परिजन एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रकरण को लेकर मृतक की पिता भागचंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304-ए और एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी स्कूटी चालक की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें- जयपुर: सर्राफा बाजार से घर लौट रहे दो ज्वेलर्स के साथ मारपीट कर 20 लाख की लूट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 8 वर्षीय कुणाल टाक अपने घर के पास किराना स्टोर से कुछ सामान लेने गया था और रोड के किनारे खड़ा हुआ था. इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर एक युवक तेजी से स्कूटी को लहराता हुआ आया और कुणाल को टक्कर मारी.

टक्कर इतनी भीषण थी थी कुणाल हवा में कई मीटर उछलने के बाद सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी चालक स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे कुणाल के परिजनों ने कुणाल को गंभीर अवस्था में ऑटो में बैठाकर एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान कुणाल की मृत्यु हो गई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश करना शुरू किया है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत

राजधानी में हिट एंड रन का दूसरा मामला कालवाड़ थाने में दर्ज किया गया है. जहां ई-रिक्शा से उतरने के बाद पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस संबंध में मृतक के भाई कालूराम ने कालवाड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि कालूराम अपने भाई रामवतार के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर भांकरोटा से हाथोज पहुंचा, जहां नारायण सिंह भाटी फार्म हाउस के पास की ई-रिक्शा से उतरने के बाद रामवतार पैदल अपने घर की तरफ जाने लगा.

इस दौरान हाथोज की तरफ से आई एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे के बाद आरोपी चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया और रामवतार को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान रामवतार की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिकअप चालक की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.