ETV Bharat / city

जयपुर: हिंदू युवा वाहिनी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया यूपी CM योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन - Hindu Youth Corps

जयपुर में हिंदू युवा वाहिनी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर कर राजधानी में रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन दिया गया. वहीं सभी ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन, हिंदू युवा वाहिनी, रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized in jaipur
योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. हिंदू युवा वाहिनी की ओर से जयपुर के शास्त्री नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इसके साथ ही जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन भी खिलाया गया.

इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा ने बताया कि, हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है. इस अवसर पर रक्तदान शिविर समेत कई सेवा के कार्य आयोजित किए गए. शिविर में करीब 150 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया, शिविर में एसएमएस अस्पताल की टीम ने सेवाएं दी. रक्त की कमी की वजह से किसी की मृत्यु नहीं हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

सेवा दिवस के रूप में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सभी को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि, रक्तदान शिविर का आयोजन एक मानव सेवा है. कोरोना काल में रक्त की कमी सब जगह आ रही है. युवाओं ने रक्तदान करके कोरोना संकट में बहुत ही पुण्य का काम किया है. रक्त की एक बूंद भी इंसान को जीवन दान देती है. इसी तरह हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी को जीवनदान देने का काम करता है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन, हिंदू युवा वाहिनी, रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized in jaipur
सेवा दिवस के रूप में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

ये पढ़ें: प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की

रक्तदान शिविर के साथ ही बेजुबान पशुओं को चारा और बंदरों को फल खिलाकर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा, जयपुर शहर महामंत्री नरेंद्र सिंह नायक, जयपुर शहर अध्यक्ष योगेश गौड़ समेत कई गणमान्य लोग रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर सभी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी..

जयपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. हिंदू युवा वाहिनी की ओर से जयपुर के शास्त्री नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इसके साथ ही जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन भी खिलाया गया.

इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा ने बताया कि, हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है. इस अवसर पर रक्तदान शिविर समेत कई सेवा के कार्य आयोजित किए गए. शिविर में करीब 150 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया, शिविर में एसएमएस अस्पताल की टीम ने सेवाएं दी. रक्त की कमी की वजह से किसी की मृत्यु नहीं हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

सेवा दिवस के रूप में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सभी को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि, रक्तदान शिविर का आयोजन एक मानव सेवा है. कोरोना काल में रक्त की कमी सब जगह आ रही है. युवाओं ने रक्तदान करके कोरोना संकट में बहुत ही पुण्य का काम किया है. रक्त की एक बूंद भी इंसान को जीवन दान देती है. इसी तरह हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी को जीवनदान देने का काम करता है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन, हिंदू युवा वाहिनी, रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized in jaipur
सेवा दिवस के रूप में मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

ये पढ़ें: प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की

रक्तदान शिविर के साथ ही बेजुबान पशुओं को चारा और बंदरों को फल खिलाकर योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष केशव अरोड़ा, जयपुर शहर महामंत्री नरेंद्र सिंह नायक, जयपुर शहर अध्यक्ष योगेश गौड़ समेत कई गणमान्य लोग रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया. इस मौके पर सभी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.