जयपुर. शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 101.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.58 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. बीते 4 दिन में पेट्रोल पर तकरीबन 56 पैसे और डीजल पर तकरीबन 65 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में कब होगी Monsoon की एंट्री, बांसवाड़ा में झमाझम बारिश
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोविड-19 महामारी के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर मोदी सरकार आमजन को मुश्किल में डाल रही है. साथ ही यह भी सवाल उठाया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है तो केंद्र पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों बढ़ा रही है.