जयपुर. राजधानी में एक तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर ने युवक को कुचल दिया. कलेक्ट्रेट सर्किल पर हादसे के कारण मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और आरोपी चालक टैंकर को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया.
मृतक के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश करना शुरू की है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सूरज कोतवाली थाना इलाके के इंदिरा बाजार का रहने वाला था, जो जयपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट नंबर 3 से बाहर निकालकर सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में आए पेट्रोल टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें-गोरखपुर से जयपुर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत...40 घायल
हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शव कई मीटर तक सड़क पर टैंकर के साथ घसीटता हुआ चला गया. हादसे के बाद आरोपी चालक कुछ दूर स्थित मोड़ पर ही पेट्रोल से भरे टैंकर को लावारिस छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और फरार चल रहे आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.