ETV Bharat / city

बीएड डिग्रीधारियों को REET लेवल-1 में शामिल नहीं करने का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - REET 2021

प्रदेश में 31 हजार शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती के लिए आयोजित हो रही REET-2021 के लेवल-1 में बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही एनसीटीई के चेयरमैन से भी जवाब मांगा गया है.

Teacher Grade 3 Recruitment, Rajasthan High Court
बीएड डिग्रीधारियों को रीट लेवल-1 में शामिल नहीं करने का मामला
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 7:07 PM IST

जयपुर. REET 2021 के लेवल-1 में बीएड डिग्रीधारियों को शामिल नहीं करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस मामले में एनसीटीई के चेयरमैन से जवाब मांगा है, जबकि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को नोटिस जारी किया है. इस मामले में आज हाईकोर्ट में जस्टिस सबीना की खंडपीठ में सुनवाई हुई.

बीएड डिग्रीधारियों को REET लेवल-1 में शामिल नहीं करने का मामला

दरअसल, शिक्षक ग्रेड-3 के 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की विज्ञप्ति जारी की है. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ किया था कि REET-2021 में लेवल-1 में केवल बीएसटीसी डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाएगा. जबकि लेवल-2 में केवल बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

पढ़ें- सहकारी समितियों की बैकलॉग और बकाया ऑडिट करने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान

बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने इस मामले में एनसीटीई के चेयरमैन से जवाब मांगा है और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को नोटिस जारी किया है.

जयपुर. REET 2021 के लेवल-1 में बीएड डिग्रीधारियों को शामिल नहीं करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस मामले में एनसीटीई के चेयरमैन से जवाब मांगा है, जबकि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को नोटिस जारी किया है. इस मामले में आज हाईकोर्ट में जस्टिस सबीना की खंडपीठ में सुनवाई हुई.

बीएड डिग्रीधारियों को REET लेवल-1 में शामिल नहीं करने का मामला

दरअसल, शिक्षक ग्रेड-3 के 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की विज्ञप्ति जारी की है. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ किया था कि REET-2021 में लेवल-1 में केवल बीएसटीसी डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाएगा. जबकि लेवल-2 में केवल बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

पढ़ें- सहकारी समितियों की बैकलॉग और बकाया ऑडिट करने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान

बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने इस मामले में एनसीटीई के चेयरमैन से जवाब मांगा है और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को नोटिस जारी किया है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.