जयपुर. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को एक बैठक बुलाई. जिसमें हाई कोर्ट के जस्टिस सतीश कुमार शर्मा की कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही हाई कोर्ट के सीजे को भी पत्र लिखकर जस्टिस शर्मा का 482 का रोस्टर बदलने का आग्रह किया है. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा और महासचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने सीजे को लिखे पत्र में कहा है कि वकीलों की ओर से जस्टिस शर्मा के रोस्टर को लेकर शिकायतें आ रही हैं.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट: धौलपुर की नई ग्राम पंचायत का मुख्यालय भवन बाहर बनाने के आदेश पर लगाई रोक
ऐसे में सीजे जल्द से जल्द जस्टिस शर्मा के रोस्टर को बदलें और जब तक उनके रोस्टर में बदलाव नहीं हो जाता तब तक वकील जस्टिस शर्मा की कोर्ट का बहिष्कार करेंगे. साथ ही इस दौरान सीजे निर्देश दें कि जस्टिस शर्मा के समक्ष सूचीबद्द 482 के मामलों में भी कोई विपरीत आदेश पारित नहीं किया जाए.