जयपुर. 26 जनवरी को लेकर जयपुर एयरपोर्ट और जयपुर जंक्शन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर जहां सीआईएसएफ की ओर से मुस्तैदी बढ़ा दी गई है, तो वहीं जयपुर जंक्शन पर भी आने जाने वाले यात्रियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही आरपीएफ के जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी गई है.
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ लगातार जयपुर जंक्शन पर मॉनिटरिंग आरपीएफ के जवानों की ओर से की जा रही है. जयपुर जंक्शन के डायरेक्टर गुलाब चंद गुप्ता की मानें तो जयपुर जंक्शन पर 26 जनवरी को लेकर हाई अलर्ट जारी कर रखा है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ लगातार आरपीएफ के जवानों की ओर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
वहीं सीसीटीवी से भी सभी आने-जाने वाले यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही जयपुर जंक्शन पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, इस कंट्रोल रूम के अंतर्गत जयपुर जंक्शन पर हर मूवमेंट का ध्यान भी रखा जा रहा है. जयपुर जंक्शन के डायरेक्टर गुलाब चंद गुप्ता की मानें तो जयपुर जंक्शन के तीनों एंट्री गेट के बाहर स्कैनिंग मशीन भी लगा दी गई है. ऐसे में कोई भी यात्री स्टेशन के अंतर्गत आता है, चो पहले उसका अपना सामान स्कैन कराना पड़ता है. वहां पर एक आरपीएफ का जवान भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए जयपुर जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर भी नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत
वहीं डॉग स्क्वायड भी तैनात की गई है. इसके साथ ही डायरेक्टर का कहना है, कि आज जयपुर जंक्शन के पार्किंग पार्सल और अन्य सभी जगह पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया है और वहां पर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में 26 जनवरी को लेकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. साथ ही अनाउंसमेंट कर यात्रियों को भी सचेत रहने के दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. यात्रियों से आग्रह किया जा रहा है, कि यदि कोई संदिग्ध दिखता है तो उसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ को दी जाए.