जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक सियासी उठापटक लगातार जारी है. कांग्रेस विधायकों की होटल फेयरमाउंट में बाड़ेबंदी की गई है. राजधानी के आमेर स्थित होटल फेयरमाउंट के बाहर शनिवार को तेज बारिश देखने को मिली. तेज बारिश होने से दिनभर की तेज गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश होने से मौसम भी खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई.
बारिश होने से आमजन को भी गर्मी से राहत मिली है. तेज बारिश से कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला तो कई जगहों पर पेड़ गिरने की सूचनाएं भी सामने आई. साथ जमवारामगढ़ बांध में भी पानी पहुंचने की लोगों में उम्मीद जगी हैं. बता दें कि इन सबके बीच होटल के अंदर सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में विधायक दल की बैठक भी हुई है.
बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं और विधायकों से चर्चा की. बैठक के दौरान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन भी मौजूद रहे. इस बैठक में कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया गया. इसके बाद सीएम गहलोत का राजभवन जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. हालांकि जिस तरह से शुक्रवार को विधानसभा सत्र को लेकर राजभवन में कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया था.
पढ़ें: भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, रैली निकाल कर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में भी विधानसभा सत्र को लेकर मंथन किया गया था और फिर से प्रस्ताव राज्यपाल को देने की चर्चा की जा रही है. कांग्रेस की ओर से एक बार फिर विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाएगा. होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक के बाद मंत्रिमंडल की बैठक होने की भी जानकारी सामने आ रही है. सीएमआर में शनिवार को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक ले सकते हैं.