ETV Bharat / city

जयपुर: SMS अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट की कोरोना से मौत - Heart transplant recipient deth

SMS अस्पताल में भर्ती हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट दीपक की कोरोना के चलते मौत हो गई है. दीपक कोरोना नेगेटिव हो गया था, लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं पाए.

Heart transplant recipient deth, deth in sms hospital
हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 6:17 PM IST

जयपुर. 12 फरवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में दूसरा बड़ा हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था और दो हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला सरकारी क्षेत्र का सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल बना था. लेकिन अस्पताल में हुए दूसरे हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट की कोरोना के चलते मौत हो गई है.

दीपक नाम के मरीज का सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था और अस्पताल का यह दूसरा ट्रांसप्लांट था. लेकिन हाल ही में रिसिपिएंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आर यू एच एस अस्पताल में उसका इलाज भी चला.

पढ़ें- डूंगरपुर: 18 दिनों तक कांकरी-डूंगरी पर पड़ाव के बाद अभ्यर्थियों ने NH-8 पर लगाया जाम, मार्ग अवरुद्ध

हालांकि दीपक कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव तो हो गया, लेकिन चिकित्सक उसकी जान नहीं बचा पाए. पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद दीपक को आर यू एच एस अस्पताल से सवाई मानसिंह अस्पताल शिफ्ट किया गया था. जहां पॉलीट्रोमा आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. दिन-ब-दिन उसकी हालत बिगड़ती गई और 22 सितंबर को दीपक ने दम तोड़ दिया. इससे पहले भी SMS अस्पताल में हुए पहले हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट की मौत हो चुकी है.

जयपुर. 12 फरवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में दूसरा बड़ा हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था और दो हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला सरकारी क्षेत्र का सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल बना था. लेकिन अस्पताल में हुए दूसरे हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट की कोरोना के चलते मौत हो गई है.

दीपक नाम के मरीज का सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था और अस्पताल का यह दूसरा ट्रांसप्लांट था. लेकिन हाल ही में रिसिपिएंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आर यू एच एस अस्पताल में उसका इलाज भी चला.

पढ़ें- डूंगरपुर: 18 दिनों तक कांकरी-डूंगरी पर पड़ाव के बाद अभ्यर्थियों ने NH-8 पर लगाया जाम, मार्ग अवरुद्ध

हालांकि दीपक कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव तो हो गया, लेकिन चिकित्सक उसकी जान नहीं बचा पाए. पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद दीपक को आर यू एच एस अस्पताल से सवाई मानसिंह अस्पताल शिफ्ट किया गया था. जहां पॉलीट्रोमा आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. दिन-ब-दिन उसकी हालत बिगड़ती गई और 22 सितंबर को दीपक ने दम तोड़ दिया. इससे पहले भी SMS अस्पताल में हुए पहले हार्ट ट्रांसप्लांट रिसिपिएंट की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.