ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छे संकेत, पर लापरवाही न बरतें : चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा - कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आना शुभ संकेत है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि हम लापरवाह हो जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं.

medical minister raghu sharma, corona virus case
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छा संकेत
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आना एक शुभ संकेत है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं. ये कहना है प्रदेश के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का. उन्होंने कोरोना संबधी सभी गाइडलाइंस फॉलो करने वाली जीवनशैली अपनाने की भी अपील की है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छा संकेत

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से सूचनाएं आ रही है कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया है. इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है. प्रदेश की सरकार और विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. प्रदेशवासियों की सजगता के कारण ही कोविड के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगी है. ऐसे में सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह ओर सजग और सतर्क रहना होगा.

चिकित्सा मंत्री ने आमजन से आगामी दिनों में क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान थोड़ा संयम रखते हुए घरों में रहकर इनको सेलिब्रेट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना के पहले और बात के अंतर को समझकर ही सेलिब्रेट करना होगा. जिंदगी को प्राथमिकता देकर ही त्योहार का लुत्फ उठाए. वहीं संक्रमण को रोकने के लिए आने वाले दिनों में और भी सख्ती हो सकती है. यह सब कुछ आमजन को सुरक्षित करने के लिए भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

दरअसल सरकार के रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, मास्क संबंधित कानून बनाने, शादी समारोह में संख्या पर नियंत्रण करने ऐसे कई दूरदर्शी निर्णय लिए जिसका परिणाम कम होते संक्रमण पर साफ नजर आ रहा है. साथ ही सरकार की नीतियों और आमजन के सहयोग से ही करोना को मात दी जा रही है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आना एक शुभ संकेत है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम लापरवाह हो जाएं. ये कहना है प्रदेश के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का. उन्होंने कोरोना संबधी सभी गाइडलाइंस फॉलो करने वाली जीवनशैली अपनाने की भी अपील की है.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट अच्छा संकेत

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कुछ दिनों से सूचनाएं आ रही है कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया है. इसके चलते ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है. प्रदेश की सरकार और विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. प्रदेशवासियों की सजगता के कारण ही कोविड के बढ़ते ग्राफ पर लगाम लगी है. ऐसे में सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह ओर सजग और सतर्क रहना होगा.

चिकित्सा मंत्री ने आमजन से आगामी दिनों में क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान थोड़ा संयम रखते हुए घरों में रहकर इनको सेलिब्रेट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना के पहले और बात के अंतर को समझकर ही सेलिब्रेट करना होगा. जिंदगी को प्राथमिकता देकर ही त्योहार का लुत्फ उठाए. वहीं संक्रमण को रोकने के लिए आने वाले दिनों में और भी सख्ती हो सकती है. यह सब कुछ आमजन को सुरक्षित करने के लिए भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

दरअसल सरकार के रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने, मास्क संबंधित कानून बनाने, शादी समारोह में संख्या पर नियंत्रण करने ऐसे कई दूरदर्शी निर्णय लिए जिसका परिणाम कम होते संक्रमण पर साफ नजर आ रहा है. साथ ही सरकार की नीतियों और आमजन के सहयोग से ही करोना को मात दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.