जयपुर. राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. कब दोस्त विरोधी और कब विरोधी दोस्त बन जाए, इसके बारे में भी कुछ कयास नहीं लगाया जा सकता. कुछ ऐसा ही वाक्या बुधवार को देखने को मिला, जो राजस्थान की राजनीति में नए संकेत है.
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट अजमेर दौरे पर हैं. जहां से वह सरवाड़ केकड़ी जाएंगे और कांग्रेस विधायक राकेश पारीक के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं, इसके बाद वह अजमेर जिले के छोटा उदयपुर पहुंचेंगे. जहां पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर की माता जी को भी श्रद्धांजलि देंगे, लेकिन इस कार्यक्रम में सबसे रोचक तथ्य यह है कि अजमेर के लिए रवाना होने से ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा सचिन पायलट के आवास पर पहुंचे. उन्होंने न केवल सचिन पायलट से मुलाकात की, बल्कि पायलट के साथ गाड़ी में बैठकर ही अजमेर रवाना हुए.
पढ़ें: राजस्थान में हिलती हुई दीवार जैसी सरकार है, जो कभी भी गिर जाएगी : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
बता दें कि चाहे कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला हो या फिर अन्य विवाद रघु शर्मा, सचिन पायलट के विरोधी गुट के माने जाते हैं. हालांकि, कहा जाता है कि रघु शर्मा को अजमेर सांसद का चुनाव लड़ाने और चुनाव जिताने में उस समय प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट की अहम भूमिका थी. उस समय रघु शर्मा ने यह साफ कहा था कि सचिन पायलट ने ही उन्हें सांसद बनवाया है.
लेकिन, विधानसभा चुनाव के बाद स्थितियां बदल गई और रघु शर्मा कि सचिन पायलट से दूरियां बनती चली गईं. अब वर्तमान हालात में एक बार फिर से रघु शर्मा का पहले सचिन पायलट के निवास पर जाना और फिर उनके साथ ही बैठकर जाना राजनीति में नए संकेत दे रही है. बता दें कि सचिन पायलट बुधवार को केकड़ी गए हैं, जो रघु शर्मा का ही विधानसभा क्षेत्र है. वहीं, सचिन पायलट का अजमेर से पुराना लगाव है, क्योंकि पायलट अजमेर से सांसद रह चुके हैं.