ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने RUHS में 100 बेड बढ़ाने और SMS में वेंटिलेटर के अतिरिक्त इंतजाम करने के दिए निर्देश - राजस्थान कोरोना न्यूज

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बच्चों के चिकित्सा संस्थानों सहित अन्य राजकीय चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को भी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

health minister raghu sharma, raghu sharma
चिकित्सा मंत्री ने आरयूएचएस में 100 बेड बढ़ाने और एसएमएस में वेंटिलेटर के अतिरिक्त इंतजाम करने के दिए निर्देश
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बच्चों के चिकित्सा संस्थानों सहित अन्य राजकीय चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को भी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. डॉ. शर्मा बुधवार को अपने राजकीय आवास से विभागीय अधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर रहे थे.

पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

उन्होंने कोरोना व ब्लैक फंगस के उपचार की सुविधाओं, डोर टू डोर सर्वे कार्य की तथा एक्टिव सर्विलांस की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए आरयूएचएस अस्पताल में 100 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में वेंटिलेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने जेकेलोन अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए अभी से ही व्यापक इंतजाम करने और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बच्चों के लिए आईसीयू व वेंटिलेटर बेड की समुचित व्यवस्था, जनाना व महिला अस्पताल में नीकू बेड बढाकर 50-50 बेड करने और सभी महिला अस्पतालों व एमसीएच में भी नीकू बेड बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश में नीकू वार्ड के साथ पीकू बैड बढ़ाने की भी तैयारियां की जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 800 बेड का कोविड डेडिकेटेड के रूप में भी तैयार किया जा सकता है. जेके लोन अस्पताल में 200 बैड का पीडियाट्रिक्स आईसीयू की तैयारी भी की जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के लगभग 800 मरीज उपचाररत हैं. इनके उपचार के लिए प्रतिदिन 2 हजार वायल की आवश्यकता है. अभी भी ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की मांग की तुलना में आपूर्ति कम है. चिकित्सा मंत्री ने वायल की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए.

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बच्चों के चिकित्सा संस्थानों सहित अन्य राजकीय चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को भी मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. डॉ. शर्मा बुधवार को अपने राजकीय आवास से विभागीय अधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर रहे थे.

पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार

उन्होंने कोरोना व ब्लैक फंगस के उपचार की सुविधाओं, डोर टू डोर सर्वे कार्य की तथा एक्टिव सर्विलांस की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए आरयूएचएस अस्पताल में 100 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अस्पताल में वेंटिलेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने जेकेलोन अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए अभी से ही व्यापक इंतजाम करने और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बच्चों के लिए आईसीयू व वेंटिलेटर बेड की समुचित व्यवस्था, जनाना व महिला अस्पताल में नीकू बेड बढाकर 50-50 बेड करने और सभी महिला अस्पतालों व एमसीएच में भी नीकू बेड बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश में नीकू वार्ड के साथ पीकू बैड बढ़ाने की भी तैयारियां की जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 800 बेड का कोविड डेडिकेटेड के रूप में भी तैयार किया जा सकता है. जेके लोन अस्पताल में 200 बैड का पीडियाट्रिक्स आईसीयू की तैयारी भी की जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के लगभग 800 मरीज उपचाररत हैं. इनके उपचार के लिए प्रतिदिन 2 हजार वायल की आवश्यकता है. अभी भी ब्लैक फंगस के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की मांग की तुलना में आपूर्ति कम है. चिकित्सा मंत्री ने वायल की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.