ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने किया प्रदेश के औषधि नियंत्रण संगठन के 29 नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण - Government of Rajasthan

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेशभर के औषधि नियंत्रक संगठन के नए भवनों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल किया गया.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 3:25 PM IST

जयपुर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने औषधि नियंत्रण संगठन के प्रदेश के 25 जिलों में नवनिर्मित 29 भवनों का लोकार्पण किया. 'स्ट्रैथंनिंग ऑफ ड्रग रेग्यूलेट सिस्टम' योजना के तहत विभाग ने औषधि नियंत्रण संगठन के कार्यालयों में सिविल वर्क के लिए 9.62 करोड रूपए खर्च कर 25 जिलों में कार्यालय भवन तैयार किए हैं.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एनएचएम के माध्यम से करवाए गए नवीन कार्यों के तहत औषधि नियंत्रण संगठन के मुख्यालय में 10 हजार वर्गफीट, एडीसी कार्यालय सेठी कालोनी में 2500 वर्गफीट, एडीसी कार्यालय भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनू, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, पाली, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा व टोंक में 1-1 हजार वर्गफीट निर्माण कार्य करवाया गया है.

पढ़ें- Delta Plus Variant के बढ़ते केस पर CM गहलोत ने जताई चिंता, प्रदेशवासियों से की सावधानी बरतने की अपील

साथ ही डीसीओ ऑफिस धौलपुर, दौसा, करौली, बूंदी, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, जैसलमेर एवं राजसमन्द में 500-500 वर्गफीट निर्माण कार्य करवाया गया है.

इसके अलावा 10 वाहन और 168 लैपटॉप, कम्प्यूटर व फर्नीचर आदि भी उपलब्ध करवाए गए हैं. योजना के तहत ही राज्य की चारों औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर को उपकरण उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि औषधि नियंत्रक संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन व दवाइयों के प्रबंधन में प्रशंसनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि औषधि नियंत्रक संगठन की ओर से नए भवनों की मांगें लंबे समय से प्रस्तावित थीं.

जयपुर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने औषधि नियंत्रण संगठन के प्रदेश के 25 जिलों में नवनिर्मित 29 भवनों का लोकार्पण किया. 'स्ट्रैथंनिंग ऑफ ड्रग रेग्यूलेट सिस्टम' योजना के तहत विभाग ने औषधि नियंत्रण संगठन के कार्यालयों में सिविल वर्क के लिए 9.62 करोड रूपए खर्च कर 25 जिलों में कार्यालय भवन तैयार किए हैं.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एनएचएम के माध्यम से करवाए गए नवीन कार्यों के तहत औषधि नियंत्रण संगठन के मुख्यालय में 10 हजार वर्गफीट, एडीसी कार्यालय सेठी कालोनी में 2500 वर्गफीट, एडीसी कार्यालय भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनू, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, पाली, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा व टोंक में 1-1 हजार वर्गफीट निर्माण कार्य करवाया गया है.

पढ़ें- Delta Plus Variant के बढ़ते केस पर CM गहलोत ने जताई चिंता, प्रदेशवासियों से की सावधानी बरतने की अपील

साथ ही डीसीओ ऑफिस धौलपुर, दौसा, करौली, बूंदी, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, जैसलमेर एवं राजसमन्द में 500-500 वर्गफीट निर्माण कार्य करवाया गया है.

इसके अलावा 10 वाहन और 168 लैपटॉप, कम्प्यूटर व फर्नीचर आदि भी उपलब्ध करवाए गए हैं. योजना के तहत ही राज्य की चारों औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर को उपकरण उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि औषधि नियंत्रक संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन व दवाइयों के प्रबंधन में प्रशंसनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि औषधि नियंत्रक संगठन की ओर से नए भवनों की मांगें लंबे समय से प्रस्तावित थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.