जयपुर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने औषधि नियंत्रण संगठन के प्रदेश के 25 जिलों में नवनिर्मित 29 भवनों का लोकार्पण किया. 'स्ट्रैथंनिंग ऑफ ड्रग रेग्यूलेट सिस्टम' योजना के तहत विभाग ने औषधि नियंत्रण संगठन के कार्यालयों में सिविल वर्क के लिए 9.62 करोड रूपए खर्च कर 25 जिलों में कार्यालय भवन तैयार किए हैं.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एनएचएम के माध्यम से करवाए गए नवीन कार्यों के तहत औषधि नियंत्रण संगठन के मुख्यालय में 10 हजार वर्गफीट, एडीसी कार्यालय सेठी कालोनी में 2500 वर्गफीट, एडीसी कार्यालय भरतपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनू, सवाईमाधोपुर, कोटा, झालावाड़, पाली, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़, बाड़मेर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा व टोंक में 1-1 हजार वर्गफीट निर्माण कार्य करवाया गया है.
साथ ही डीसीओ ऑफिस धौलपुर, दौसा, करौली, बूंदी, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, जैसलमेर एवं राजसमन्द में 500-500 वर्गफीट निर्माण कार्य करवाया गया है.
इसके अलावा 10 वाहन और 168 लैपटॉप, कम्प्यूटर व फर्नीचर आदि भी उपलब्ध करवाए गए हैं. योजना के तहत ही राज्य की चारों औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं जयपुर, जोधपुर, बीकानेर व उदयपुर को उपकरण उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि औषधि नियंत्रक संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन व दवाइयों के प्रबंधन में प्रशंसनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि औषधि नियंत्रक संगठन की ओर से नए भवनों की मांगें लंबे समय से प्रस्तावित थीं.