ETV Bharat / city

राजस्थान : 30 जनवरी को होगा स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ...कोविड-19 और हीमोडायलिसिस का हो सकेगा इलाज

प्रदेश की गहलोत सरकार 30 जनवरी को स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेगी. इस बीमा योजना में कोविड-19, हीमोडायलिसिस को शामिल किया जाएगा. इसके तरह 5 लाख तक का बीमा कवर मिल सकेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को समीक्षा बैठक में इस बात की जानकारी दी.

health insurance scheme in rajasthan
30 जनवरी को होगा स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:50 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण के शुभारंभ की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार का यह एक बड़ा कदम होगा.

पढ़ें : Rajasthan Bird Flu Update: 245 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5540...

बीमा पैकेज में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस का उपचार शामिल करने को मंजूरी दी गई है. इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया है. इन दो बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लगभग 41 करोड़ रुपये अतिरिक्त वहन करेगी.

5 लाख तक तक बीमा कवर...

राजस्थान हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजौरिया ने बताया कि बीमा योजना के नवीन चरण में इलाज के लिए उपलब्ध पैकेजेज की संख्या बढ़ाकर 1,572 की गई है. साथ ही अस्पतालों और चिकित्सकों के एम्पैनलमेंट की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया गया है. योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध होगा.

टीकाकरण को बताया उत्साहजनक...

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहले दिन राष्ट्रीय औसत 63.66 प्रतिशत से करीब 10 प्रतिशत अधिक कुल 73.79 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स द्वारा वैक्सीन लगवाया जाना उत्साहजनक है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण के शुभारंभ की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार का यह एक बड़ा कदम होगा.

पढ़ें : Rajasthan Bird Flu Update: 245 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5540...

बीमा पैकेज में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस का उपचार शामिल करने को मंजूरी दी गई है. इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया है. इन दो बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष लगभग 41 करोड़ रुपये अतिरिक्त वहन करेगी.

5 लाख तक तक बीमा कवर...

राजस्थान हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजौरिया ने बताया कि बीमा योजना के नवीन चरण में इलाज के लिए उपलब्ध पैकेजेज की संख्या बढ़ाकर 1,572 की गई है. साथ ही अस्पतालों और चिकित्सकों के एम्पैनलमेंट की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया गया है. योजना के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध होगा.

टीकाकरण को बताया उत्साहजनक...

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहले दिन राष्ट्रीय औसत 63.66 प्रतिशत से करीब 10 प्रतिशत अधिक कुल 73.79 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स द्वारा वैक्सीन लगवाया जाना उत्साहजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.