जयपुर. राजस्थान में सोमवार को प्रदेश से कोविड-19 संक्रमण के 17,296 नए मामले देखने को मिले हैं और कोविड-19 संक्रमण के चलते 154 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 6,51,247 कुल संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के कारण कुल 4,712 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में एक बार फिर जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर से संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं तो वहीं जयपुर और जोधपुर से सबसे अधिक मरीजों की मौत दर्ज की गई है.
![ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 45 आयु वर्ग वैक्सीनेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11645344_hjfljfl.jpg)
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं
प्रमुख शहर | सामान्य बेड | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 145 | 00 | 01 | 00 |
जयपुर | 1052 | 58 | 26 | 13 |
जोधपुर | 241 | 162 | 18 | 04 |
उदयपुर | 1191 | 77 | 07 | 02 |
बीकानेर | 232 | 146 | 20 | 11 |
भरतपुर | 20 | 10 | 00 | 00 |
कोटा | 255 | 03 | 00 | 00 |
जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 154 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 40 मरीज जयपुर के थे. चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में अब तक कोरोना से 4866 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह बीते 24 घंटे में 14,146 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के 1 लाख 97 हजार 45 सक्रिय मरीज हैं.