ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 12:50 PM IST

black marketing of remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी
black marketing of remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी

जयपुर. राजस्थान में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 15809 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 74 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक इस बीमारी से 3601 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 14 हजार 437 पहुंच गया है.

black marketing of remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी
राजस्थान में कोरोना मामले

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

प्रदेश में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी

  • प्रदेश में 10114 सामान्य बेड मौजूद
  • इनमें से 6324 बेड खाली
  • प्रदेश में 14566 ऑक्सीजन बेड मौजूद
  • 2505 ऑक्सीजन बेड मौजूदा समय में खाली
  • प्रदेश में 2427 आईसीयू बेड मौजूद
  • प्रदेश में 1769 वेंटिलेटर मौजूद
  • 275 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
  • 25 अप्रैल को 15809 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 514437 पहुंचा
  • अब तक प्रदेश में 3601 मरीजों की हुई मौत
  • 25 अप्रैल को 122328 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन और अब तक 12365959 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
black marketing of remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी
राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति

बीकानेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • ऑक्सीजन स्थिति : पीबीएम- 1264 सिलेंडर की मांग, उतनी ही आपूर्ति
  • जिले के अन्य अस्पतालों में -155 सिंलेंडर की मांग, उतनी ही आपूर्ति
  • कोविड अस्पताल में कुल बेड- 525,
  • भर्ती मरीज कुल - 239, इनमें से 64 आईसीयू में और 49 वेंटिलेटर पर
  • खाली बेड की संख्या -286


भरतपुर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या : कुल 60, खाली 52
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी (11.2 टन लिक्विड ऑक्सीजन रिजर्व और रोजाना होने वाली खपत करीब 250 सिलेंडर)
  • उपलब्ध बेड की संख्या (कुल बेड की संख्या करीब 282, खाली बेड की संख्या 15)

कोटा में उपलब्थ चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर : कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, इनमें से 99 मेडिकल कॉलेज में - 5 खाली
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी : कुल क्षमता 2808 सिलेंडर, उतनी ही खपत (सिलेंडर बारां, बूंदी व झालावाड़ में भी सप्लाई)
  • उपलब्ध बेड की संख्या : कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1479, इसमें से 413 बेड खाली
  • ऑक्सीजन बेड कुल 885, इसमें से 2 बेड खाली

अजमेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति

  • अजमेर में कोरोना मरीजों के लिए बेड- 1428 कुल
  • सभी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड फुल
  • 568 सामान्य बेड और इनमें से 860 बेड ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर्स के साथ
  • जेएलएन अस्पताल में 550 पॉजिटिव और सस्पेक्टेड मरीज भर्ती इनमें 150 से ज्यादा वेंटिलेटर पर

जयपुर. राजस्थान में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 15809 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 74 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक इस बीमारी से 3601 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 14 हजार 437 पहुंच गया है.

black marketing of remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी
राजस्थान में कोरोना मामले

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

प्रदेश में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी

  • प्रदेश में 10114 सामान्य बेड मौजूद
  • इनमें से 6324 बेड खाली
  • प्रदेश में 14566 ऑक्सीजन बेड मौजूद
  • 2505 ऑक्सीजन बेड मौजूदा समय में खाली
  • प्रदेश में 2427 आईसीयू बेड मौजूद
  • प्रदेश में 1769 वेंटिलेटर मौजूद
  • 275 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
  • 25 अप्रैल को 15809 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 514437 पहुंचा
  • अब तक प्रदेश में 3601 मरीजों की हुई मौत
  • 25 अप्रैल को 122328 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन और अब तक 12365959 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
black marketing of remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी
राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति

बीकानेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • ऑक्सीजन स्थिति : पीबीएम- 1264 सिलेंडर की मांग, उतनी ही आपूर्ति
  • जिले के अन्य अस्पतालों में -155 सिंलेंडर की मांग, उतनी ही आपूर्ति
  • कोविड अस्पताल में कुल बेड- 525,
  • भर्ती मरीज कुल - 239, इनमें से 64 आईसीयू में और 49 वेंटिलेटर पर
  • खाली बेड की संख्या -286


भरतपुर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या : कुल 60, खाली 52
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी (11.2 टन लिक्विड ऑक्सीजन रिजर्व और रोजाना होने वाली खपत करीब 250 सिलेंडर)
  • उपलब्ध बेड की संख्या (कुल बेड की संख्या करीब 282, खाली बेड की संख्या 15)

कोटा में उपलब्थ चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर : कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, इनमें से 99 मेडिकल कॉलेज में - 5 खाली
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी : कुल क्षमता 2808 सिलेंडर, उतनी ही खपत (सिलेंडर बारां, बूंदी व झालावाड़ में भी सप्लाई)
  • उपलब्ध बेड की संख्या : कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1479, इसमें से 413 बेड खाली
  • ऑक्सीजन बेड कुल 885, इसमें से 2 बेड खाली

अजमेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति

  • अजमेर में कोरोना मरीजों के लिए बेड- 1428 कुल
  • सभी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड फुल
  • 568 सामान्य बेड और इनमें से 860 बेड ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर्स के साथ
  • जेएलएन अस्पताल में 550 पॉजिटिव और सस्पेक्टेड मरीज भर्ती इनमें 150 से ज्यादा वेंटिलेटर पर
Last Updated : Apr 26, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.