जयपुर. राजस्थान चिकित्सा विभाग ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि टीम ने मौके से धनिया पाउडर एवं मिर्च पाउडर के दो नमूने लिए. इसके अलावा मौके पर मिर्च पाउडर के 30 प्लास्टिक के बैग थे जो कि मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का होना बताया, लेकिन मौके पर मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का कोई प्रतिनिधि नहीं आया.
फलस्वरुप वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक से मिर्च पाउडर का नमूना लेकर लगभग 1500 किलो मिर्च पाउडर को मौके पर सीज किया गया. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी धनिया भी नष्ट किया.
पढ़ें : अधिकारियों पर भड़के ओम बिरला, पूछा- जब सामने घर टूटा नजर आ रहा है तो मुआवजा देने में कैसी दिक्कत ?
डॉ. शर्मा ने बताया कि पिसा हुआ धनिया पाउडर धनिया मैसर्स गिनोरिया एग्रो का बताया गया और मौके पर फर्म के प्रतिनिधि को बुलाया गया. उसकी उपस्थिति में एक नमूना धनिया पाउडर का लिया तथा शेष लगभग 2500 किलो धनिया पाउडर मौके पर सीज किया गया.