ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग की मिलावट को लेकर कार्रवाई, बड़ी मात्रा में मिलावटी मसाले किए सीज - मिलावटी मसाले सीज

चिकित्सा विभाग ने सोमवार को जयपुर में मिलावट को लेकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां बड़ी मात्रा में मिलावटी मसाला सीज किया गया. चिकित्सा विभाग ने वीकेआई स्थित रोड नंबर 17 पर वर्षा एंटरप्राइजेज मसाला पिसाई केंद्र पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

action of health department in jaipur
चिकित्सा विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान चिकित्सा विभाग ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि टीम ने मौके से धनिया पाउडर एवं मिर्च पाउडर के दो नमूने लिए. इसके अलावा मौके पर मिर्च पाउडर के 30 प्लास्टिक के बैग थे जो कि मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का होना बताया, लेकिन मौके पर मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का कोई प्रतिनिधि नहीं आया.

फलस्वरुप वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक से मिर्च पाउडर का नमूना लेकर लगभग 1500 किलो मिर्च पाउडर को मौके पर सीज किया गया. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी धनिया भी नष्ट किया.

पढ़ें : अधिकारियों पर भड़के ओम बिरला, पूछा- जब सामने घर टूटा नजर आ रहा है तो मुआवजा देने में कैसी दिक्कत ?

डॉ. शर्मा ने बताया कि पिसा हुआ धनिया पाउडर धनिया मैसर्स गिनोरिया एग्रो का बताया गया और मौके पर फर्म के प्रतिनिधि को बुलाया गया. उसकी उपस्थिति में एक नमूना धनिया पाउडर का लिया तथा शेष लगभग 2500 किलो धनिया पाउडर मौके पर सीज किया गया.

जयपुर. राजस्थान चिकित्सा विभाग ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि टीम ने मौके से धनिया पाउडर एवं मिर्च पाउडर के दो नमूने लिए. इसके अलावा मौके पर मिर्च पाउडर के 30 प्लास्टिक के बैग थे जो कि मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का होना बताया, लेकिन मौके पर मैसर्स तापड़िया इंडस्ट्रीज का कोई प्रतिनिधि नहीं आया.

फलस्वरुप वर्षा एंटरप्राइजेज के मालिक से मिर्च पाउडर का नमूना लेकर लगभग 1500 किलो मिर्च पाउडर को मौके पर सीज किया गया. वहीं, चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिलावटी धनिया भी नष्ट किया.

पढ़ें : अधिकारियों पर भड़के ओम बिरला, पूछा- जब सामने घर टूटा नजर आ रहा है तो मुआवजा देने में कैसी दिक्कत ?

डॉ. शर्मा ने बताया कि पिसा हुआ धनिया पाउडर धनिया मैसर्स गिनोरिया एग्रो का बताया गया और मौके पर फर्म के प्रतिनिधि को बुलाया गया. उसकी उपस्थिति में एक नमूना धनिया पाउडर का लिया तथा शेष लगभग 2500 किलो धनिया पाउडर मौके पर सीज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.