जयपुर. भारतीय सेना की तीसरी राजपूताना राइफल्स में तैनात हवलदार दाताराम जाट जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया. दाताराम करधनी थाना क्षेत्र के निवारू का रहने वाला था. हवलदार दाताराम जाट सीमा पर सैन्य गतिविधियों के दौरान शहीद हुआ है. शहीद के साथी ओम प्रताप सिंह राजावत व वीरेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी सुबह कुपवाड़ा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एलओसी के पास सैन्य कार्य करते हुए दाताराम शहीद हो गया.
पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा: भतीजे ने चाचा को मारने के लिए शराब में मिलाया था जहर...5 लोगों की हुई थी मौत
हवलदार दाताराम भारतीय सेना की तीसरी राजपूताना राइफल में करीब 24 साल से तैनात थे. हाल ही में 28 जनवरी को छुट्टियों के बाद दाताराम जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर गए थे. शहीद दाताराम मूल रूप से भरतपुर जिले के गांव पीरका तहसील नगर के रहने वाले हैं. लेकिन पिछले आठ साल से निवारू स्थित शिवम विहार में अपनी पत्नी, दो पुत्रियों और एक बेटे के साथ रह रहे थे.
हवलदार दाताराम के शहीद होने की सूचना उनके साथियों के माध्यम से जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग और रिश्तेदारों परिजनों को ढांढस बंधवाया. शहीद की पार्थिव देह कुपवाड़ा श्रीनगर से भारतीय वायुसेना के जहाज से दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर रविवार सुबह 9 बजे निवारू शिवम विहार उनके घर पहुंचेगी. उनके अंतिम यात्रा निवारू बाईपास से सैन्य सम्मान के साथ मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी, जहां सैन्य सम्मान के साथ उन को अंतिम विदाई दी जाएगी.