जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निवास पर सोमवार अल सुबह से ही उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. जयपुर के निर्माण नगर स्थित सतीश पूनिया के आवास पर सोमवार सुबह प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों ने पूनिया से मुलाकात कर उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी.
वहीं सतीश पूनिया ने भी उनका मुंह मीठा कराकर उन्हें दीपावली की और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. रामा-श्यामा का यह दौर न केवल सतीश पूनिया के निवास पर बल्कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय और पार्टी के सभी आला नेताओं के निवास पर भी देखा गया.
यह भी पढ़ेंः राजभवन में रामा-श्यामा : राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले कई वरिष्ठ अधिकारी, दी दीपावली की शुभकामनाएं
मंगलवार को मनाई जाएगा भैया दूज
मंगलवार को पंच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम दिन यानि भाई दूज है. इस दिन भाई अपनी बहनों के निवास पर पहुंचेंगे और बहनें भाई के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना के लिए व्रत भी रखेंगी. इसी के साथ 5 दिवसीय दीपोत्सव पर्व का समापन भी हो जाएगा.