जयपुर. सनातन धर्म में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित है. मान्यतानुसार, जो भक्त मंगलवार के दिन विधिवत रूप से भगवान हनुमान की पूजा (Significance of worshiping Hanuman) करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं. भगवान हनुमान की उपासना करने से जीवन में हर कदम पर सफलता मिलती है, शत्रु परास्त होते हैं तथा किसी भी तरह का भय नहीं रहता है.
व्यक्तित्व में आता है निखार: मान्यता है कि मंगलवार को पवित्रता और निश्छल मन से व्रत करने से भक्तों को अभय होने का वरदान और निर्भीक व्यक्तित्व मिलता है. इसके साथ ही, व्यक्ति के अंदर ऐसा आत्मविश्वास जागृत होता जो उससे सफलता की ऊचाइयों तक पहुंचाने में मदद करता है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से जीवन मंगलमय हो जाता है.
ऐसे करें पूजा (hanuman ji ki puja vidhi): बल, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति के लिए लोग मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखते हैं. जो भी भक्त मंगलवार का व्रत रख रहे हैं. उन्हें इस दिन ब्रह्माचार्य का पालन करना चाहिए. सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें और लाल रंग का वस्त्र पहनें. इसके बाद भगवान हनुमान को स्मरण करके व्रत करने का संकल्प लें. फिर हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करने के बाद उन्हें लाल सिंदूर, लाल कपड़े और लाल फूल अर्पित करें.
कुंडली संबंधी दोष होते हैं दूर: ज्योत जलाने के बाद हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. व्रत कथा जरूर पढ़ें और आरती करके पूजा संपन्न करें.मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का व्रत (mangalwar ko hanumanji ka pujan) रखने से कुंडली में मौजूद ग्रह शांत होते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इन ग्रहों की असीम कृपा भी भक्तों को प्राप्त होती है.
जो भक्त भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करता है (Significance of Worshiping Hanuman)उसके सभी संकट दूर होते हैं. भूत-प्रेत और काली शक्तियों के प्रभाव से भगवान हनुमान अपने भक्तों को सुरक्षित रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार का व्रत रखने से पुरुषार्थ, साहस और सम्मान बढ़ता है.