जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CM गहलोत को दो पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जेल कार्मिकों के वेतन विसंगति दूर करने और पुलिस कार्मिकों के वेतन ग्रेड पे बढ़ाने की ओर ध्यान आकर्षित किया है.
![सांसद हनुमान बेनीवाल, Rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-beniwaloncm-photonews-7201261_28082020090121_2808f_00152_387.jpg)
सांसद बेनीवाल ने पुलिसकर्मी को और जल कार्मिकों की ओर से की जा रही मांग का समर्थन करते हुए यह पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखें हैं. अपने पत्र में हनुमान बेनीवाल ने अनुरोध किया कि पुलिस कनिष्ठ वर्ग के कार्मिकों ने उनका वेतन ग्रेड पे 2400 बढ़ाकर 36,100 करने की मांग के लिए निवेदन किया है. निर्धारित समय से अधिक ड्यूटी करने के बावजूद पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार का अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं दिया जाता है. साथ ही ना ही इनके कार्य का कोई समय निर्धारित है. इसलिए पुलिस कार्मिकों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए वेतन ग्रेड पे 2400 बनाकर 3600 करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराएं.
यह भी पढ़ें. सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द
वहीं दूसरे पत्र में हनुमान बेनीवाल ने जेल कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने की भी मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि जेल प्रहरियों को वर्तमान में ग्रेड पर L-3 (1900) मिल रहा है. जबकि पुलिस कार्मिकों का ग्रेड पे उनसे ज्यादा है. जबकि जेल प्रहरी और पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी ट्रेनिंग आदि में समानता है.
![सांसद हनुमान बेनीवाल, Rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-beniwaloncm-photonews-7201261_28082020090126_2808f_00152_86.jpg)
बेनीवाल ने पत्र में कहा कि उक्त कार्मिकों के अनुसार वर्ष 1998 के बाद से जेल कार्मिकों की वेतन विसंगति चल रही है. इसलिए आप उक्त संबंध में त्वरित प्रभाव से संज्ञान लेकर जेल कार्मिकों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाकर आप द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराएं.