जयपुर. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति (Computer Instructor Recruitment) जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ मिला है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को ट्वीट कर कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगारों की मांग पर शीघ्र सकारात्मक फैसला लेने की मांग की है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके कंप्यूटर शिक्षित (Hanuman Beniwal on Computer Teachers) बेरोजगारों की मांग पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है. सांसद ने कहा कि कंप्यूटर अनिवार्य शिक्षा का हिस्सा होने के बावजूद सरकार की ओर से नियमित भर्ती नहीं निकालना बेरोजगारों के हितों के साथ कुठारघात है.
बता दें कि सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा कर सिलेबस जारी कर दिया है, लेकिन अभी तक इसकी विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.