ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की उठाई मांग - राजस्थान के लिए ऑक्सीजन की मांग

राजस्थान में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से संसाधनों की कमी सामने आई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर ऑक्सीजन और अन्य जरूरी संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है.

jaipur news, Hanuman Beniwal
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की उठाई मांग
author img

By

Published : May 6, 2021, 11:04 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दूरभाष पर वार्ता की. उन्होंने नागौर जिले के लिए 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने और राजस्थान के लिए ऑक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन सहित अन्य संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है. बेनीवाल ने मंत्री हर्षवर्धन को इस संबंध में पत्र भी लिखा और कहा की नागौर सहित पूरे राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या भी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधन जो केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वो बहुत कम हैं.

सीएम गहलोत को भी ट्वीट

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ट्वीट करके राजस्थान के सभी जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू करने की मांग की है. सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री को सभी जिलों में समान रूप से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ करना चाहिए. क्योंकि सभी लोगों का जीवन बचाना सरकारों की प्राथमिकता है. फिलहाल केवल 11 जिलों में ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है. अभी नागौर में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके

हनुमान बेनीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के निधन पर जताया शोक

हनुमान बेनीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका निधन किसान वर्ग व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ट्वीट के माध्यम से भी बेनीवाल ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की और चौधरी अजीत सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद जयंत चौधरी से दूरभाष पर वार्ता करके सांत्वना दी.

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से दूरभाष पर वार्ता की. उन्होंने नागौर जिले के लिए 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने और राजस्थान के लिए ऑक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन सहित अन्य संसाधनों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है. बेनीवाल ने मंत्री हर्षवर्धन को इस संबंध में पत्र भी लिखा और कहा की नागौर सहित पूरे राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या भी बहुत बढ़ गई है. ऐसे में ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधन जो केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. वो बहुत कम हैं.

सीएम गहलोत को भी ट्वीट

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ट्वीट करके राजस्थान के सभी जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू करने की मांग की है. सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री को सभी जिलों में समान रूप से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ करना चाहिए. क्योंकि सभी लोगों का जीवन बचाना सरकारों की प्राथमिकता है. फिलहाल केवल 11 जिलों में ही टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है. अभी नागौर में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना शुरू नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में रेंग रहा है 18+ वैक्सीनेशन...5 दिन में लगे महज 1.50 लाख टीके

हनुमान बेनीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के निधन पर जताया शोक

हनुमान बेनीवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनका निधन किसान वर्ग व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ट्वीट के माध्यम से भी बेनीवाल ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की और चौधरी अजीत सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद जयंत चौधरी से दूरभाष पर वार्ता करके सांत्वना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.