जयपुर. परिवहन विभाग में मासिक बंधी मामले में एसीबी की कार्रवाई के बाद अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की परेशानी बढ़ना शुरू हो गई है. अब आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खाचरियावास के इस्तीफे और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. बेनीवाल के अनुसार परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का खेल आज का नहीं वर्षों पुराना है. पिछली भाजपा सरकार में मंत्री यूनुस खान भ्रष्टाचार में नंबर वन थे तो अब उनकी जगह प्रताप सिंह खाचरियावास ने ले ली है.
इस मामले में विधानसभा में चल रहे आरएलपी विधायकों के धरने पर आए बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि अभी तो धरना स्थगित किया है. लेकिन मुख्यमंत्री ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा. बेनीवाल के अनुसार जब महिपाल, मलखान और बाबूलाल के मामले में सीएम अशोक गहलोत जांच सीबीआई को भिजवा सकते हैं तो फिर प्रताप सिंह उनके आखिर क्या लगते हैं.
पढ़ें- मौजूदा 'बजट' कट कॉपी पेस्ट के सिवाय और कुछ नहीं : सतीश पूनिया
परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में बेनीवाल ने आरोप केवल कांग्रेस या परिवहन मंत्री पर ही नहीं लगाए, बल्कि इस घालमेल में बीजेपी के भी कुछ नेताओं को लपेटे में ले लिया. बेनीवाल ने कहा विधानसभा में जिस तरह मामला उठाया जाना था वह नहीं उठ पाया क्योंकि बीजेपी के भी 4-5 विधायक के दबाव में अन्य विधायक उसे ढंग से उठा नहीं पाए.
बहरहाल, जिस तरह आरएलपी विधायक और सांसद ने इस मामले को उठाया है उससे यह साफ हो चुका है की विधानसभा सत्र के दौरान यह मामला और जोर पकड़ेगा, जिससे प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री की परेशानी बढ़ना लाजमी है.