नागौर. जिले के मकराना उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कालवा में शुक्रवार सुबह करीब 53 मोरों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. वहीं 26 मोर घायल हैं, जिनको चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार दिया जा रहा है. साथ ही 10 अन्य पक्षियों की मौत हो चुकी है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर कलेक्टर से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और बेनीवाल ने वन मंत्री बिश्नोई को भी ट्वीट किया है.
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह सरपंच दिलीप सिंह को मोरों की मौत हो जाने के बारे में अवगत करवाया. जिसके बाद सरपंच ने सभी घायल व मृत मोरों को एकत्रित करवाया तथा चिकित्सकों व वन विभाग की टीम को सूचना दी. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची. नायब तहसीलदार गजेंद्र सिंह और मकराना थाने के एएसआई असगर खान मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे.
-
वन मंत्री श्री @MlaSanchore
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संज्ञान लेवे,नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के कालवा ग्राम क्षेत्र से दुःखद व हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुए जहां राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ कई अन्य पक्षियों की दुःखद मृत्यु हो गई pic.twitter.com/4GoVZfenth
">वन मंत्री श्री @MlaSanchore
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 1, 2021
संज्ञान लेवे,नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के कालवा ग्राम क्षेत्र से दुःखद व हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुए जहां राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ कई अन्य पक्षियों की दुःखद मृत्यु हो गई pic.twitter.com/4GoVZfenthवन मंत्री श्री @MlaSanchore
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 1, 2021
संज्ञान लेवे,नागौर जिले के मकराना क्षेत्र के कालवा ग्राम क्षेत्र से दुःखद व हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुए जहां राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ कई अन्य पक्षियों की दुःखद मृत्यु हो गई pic.twitter.com/4GoVZfenth
नायब तहसीलदार ने चिकित्सकों के 2 बोर्ड बनाए हैं, जिसमें एक बोर्ड डॉ. बीएस पांडे व दूसरा बोर्ड सुनील किरडोलिया के नेतृत्व में बनाया गया है, जो घायल मोरों को उपचार दे रहे हैं तथा मृत मोरो का पोस्टमार्टम किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मोरों की मौत के कारणों का पता लग पाएगा. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले के कालवा गांव में पक्षियों की रहस्यमयी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया. साथ ही नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि एक साथ अकस्मात इतने सारे मोर व अन्य पक्षियों की मौत प्राकृतिक कारणो सें नहीं हो सकती. इसलिए मामले में मृत पक्षियों का पशु मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाटर्म करके गहनता से तफ्तीश करने की जरूरत है.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि वन्य जीव प्रेमियों ने दूरभाष पर इस मामले की जानकारी मुझे दी थी, जिस पर तत्काल उन्होंने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता की ओर शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि जिले में बढ़ते पशु-पक्षियों के शिकार पर रोक के लिए प्रशासन व वन विभाग को संयुक्त रूप से सख्त कदम उठाने की जरूरत है. सांसद ने वन मंत्री सुखराम विश्नोई को ट्वीट कर मामले में समुचित कार्रवाई की मांग की.