ETV Bharat / city

11 पाक विस्थापित लोगों की मौत की घटना की CBI या SIT से हो जांच- हनुमान बेनीवाल - जोधपुर में 11 लोगों की मौत

जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया. जिससे 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले पर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसकी जांच एसआईटी या सीबीआई से करवाने की मांग उठाई है.

MP Hanuman Beniwal, jaipur news
हनुमान बेनीवाल का बयान
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:30 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र में 11 पाक विस्थापितों की मौत की जांच एसआईटी या सीबीआई से करवाने की मांग उठी है. यह मांग आरएलपी संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने की है. हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी मृतक भील समाज के हैं, जोकि पाक विस्थापित हैं और उनकी मौत संदेहास्पद स्थितियों में हुई है. ऐसे में इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आगे बढ़कर वक्तव्य देना चाहिए.

  • एक तरफ आज सीएम @ashokgehlot51 जी #विश्व_आदिवासी_दिवस पर बधाई दे रहे है दूसरी तरफ भील समाज के 11 पाक विस्थापितों की गहलोत जी के गृह जिले में मृत्यु हो जाना जो हत्या है या आत्महत्या,इस मामले पर अब तक वक्तव्य नही आना दुर्भाग्यपूर्ण है,मामले में गहलोत जी को वक्तव्य देना चाहिए !

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेनीवाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का पूरा इंटेलिजेंट और पूरी सरकार जोधपुर संभाग में है. ऐसे में एक ही परिवार के 11 लोग जो देश में शरणार्थी के रूप में रह रहे थे और निर्धन भील समाज से संबंध रखते थे. उनकी ऐसी परिस्थितियों में मृत्यु हो जाना अत्यंत खेदजनक और दुखद है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई दे रहे हैं दूसरी तरफ भी समाज के 11 लोगों की मृत्यु पर बयान तक नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि मामला से मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर से संबंधित है.

पढ़ेंः बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत

उन्होंने जारी प्रेस बयान में मामले की पूरी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की और साथ ही मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा कि पाक विस्थापित भील समाज के 11 लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी न्याय दिलवाने के लिए पीड़ितों के साथ खड़ी है. वहीं सरकार को ऐसे मामले में प्रशासन और पुलिस दोनों की जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र में 11 पाक विस्थापितों की मौत की जांच एसआईटी या सीबीआई से करवाने की मांग उठी है. यह मांग आरएलपी संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने की है. हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि सभी मृतक भील समाज के हैं, जोकि पाक विस्थापित हैं और उनकी मौत संदेहास्पद स्थितियों में हुई है. ऐसे में इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आगे बढ़कर वक्तव्य देना चाहिए.

  • एक तरफ आज सीएम @ashokgehlot51 जी #विश्व_आदिवासी_दिवस पर बधाई दे रहे है दूसरी तरफ भील समाज के 11 पाक विस्थापितों की गहलोत जी के गृह जिले में मृत्यु हो जाना जो हत्या है या आत्महत्या,इस मामले पर अब तक वक्तव्य नही आना दुर्भाग्यपूर्ण है,मामले में गहलोत जी को वक्तव्य देना चाहिए !

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेनीवाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का पूरा इंटेलिजेंट और पूरी सरकार जोधपुर संभाग में है. ऐसे में एक ही परिवार के 11 लोग जो देश में शरणार्थी के रूप में रह रहे थे और निर्धन भील समाज से संबंध रखते थे. उनकी ऐसी परिस्थितियों में मृत्यु हो जाना अत्यंत खेदजनक और दुखद है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई दे रहे हैं दूसरी तरफ भी समाज के 11 लोगों की मृत्यु पर बयान तक नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि मामला से मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर से संबंधित है.

पढ़ेंः बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत

उन्होंने जारी प्रेस बयान में मामले की पूरी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की और साथ ही मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा कि पाक विस्थापित भील समाज के 11 लोगों की मौत के मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी न्याय दिलवाने के लिए पीड़ितों के साथ खड़ी है. वहीं सरकार को ऐसे मामले में प्रशासन और पुलिस दोनों की जिम्मेदारी तय करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.