जयपुर. प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत (DAP fertilizer shortage in Rajasthan) देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री व प्रदेश के कृषि मंत्री से किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया और राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को ट्वीट किया. जिसमें बेनीवाल ने राजस्थान में डीएपी की भारी किल्लत से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि डीएपी की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी हो रही है. उन्होंने तत्काल राजस्थान के लिए डीएपी उपलब्ध करवाने की मांग की.
सांसद ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश का आम जन और किसान पहले से राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के कुप्रबंधन के कारण चल रहे विद्युत संकट से परेशान है और अब डीएपी की भारी कमी से रबी फसल के लिए किसान परेशान है. ऐसे में सरकार को तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें. अलवर के खेड़ली में डीएपी की किल्लत, दुकान खोलने से पहले ही खाद लेने के लिए लगी लंबी कतार
राजस्थान में डीएपी खाद की किल्लत लेकर किसान परेशान हो रहे हैं. उन्हें अपनी फसल के लिए डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसके लिए किसान कई जगहों पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं और जहां डीएपी खाद उपलब्ध है. वहां अधिक दाम देकर किसान डीएपी खाद लेने को मजबूर हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी डीएपी खाद की किल्लत को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं. उनसे डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.