जयपुर. भारतीय सेना में भर्ती की 'अग्निपथ योजना' को लेकर भाजपा और आरएलपी आमने-सामने हैं. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस योजना के माध्यम से सेना में भर्ती के निर्णय को सेना के खिलाफ बताया है. वहीं भाजपा प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने योजना के जरिए देश की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होने और ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिलने की बात कहते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया (BJP welcomes Agnipath recruitment scheme) है.
बेनीवाल ने योजना को लेकर मंगलवार रात केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट करते हुए यह बात लिखी. बेनीवाल ने कहा कि संविदा पर सैनिक भर्ती का कोई भी प्रयास देश, जनमानस व भारतीय सेना के हित में नहीं है. मात्र चार वर्षों तक युवाओं को सेना में रखना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने रक्षामंत्री को स्मरण दिलाते हुए लिखा की पांच राज्यों के युवाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वो उनके आवास पर सेना भर्ती रैलियों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर उनसे मिले थे. साथ ही लोकसभा में भी कई बार मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि ऐसे निर्णय पर केंद्र को पुनर्विचार करने की जरूरत है क्योंकि सरकार के ऐसे निर्णय के कारण सेना में जाने के इच्छुक युवाओं का केंद्र के प्रति जोरदार आक्रोश है.
पढ़ें: 4 साल के लिए सेना में होगी भर्ती, 'अग्निपथ स्कीम' का राजनाथ सिंह ने किया एलान
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सेना भर्ती रैलियां नहीं हुई और युवा ओवर एज भी हो गए. ऐसे में सरकार युवाओं को दो वर्ष की आयु में छूट देते हुए जल्द से जल्द पहले की तरह सेना भर्ती रैलियों का आयोजन प्रारंभ करे. साथ ही कई सेना भर्ती रैलियों की लंबित प्रक्रियाओं (परीक्षाओं आदि के आयोजन) को भी पूरा किया जाए ताकि सेना में जाने की राह देख रहे युवाओं का सपना पूरा हो सके. बेनीवाल ने कहा कि जुलाई 2021 में वायुसेना द्वारा Airman (Group X & Y) की भर्ती परीक्षा हुई जिसका परिणाम आज तक नहीं आया. इसे जारी किया जाए. साथ ही नौ सेना की भर्ती भी जल्द से जल्द निकाली (Beniwal demands Army recruitment) जाए.
पढ़ें: सेना भर्ती रैली की मांग को लेकर 'दिल्ली दौड़'...युवक ने तय किया 50 घंटे में 300 KM का सफर
देश की सुरक्षा होगी मजबूत: वहीं मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार देश की सुरक्षा और जनहित में लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आज ही भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली 'अग्निपथ' स्कीम की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है. इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और जयपुर ग्रामीण के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस स्कीम से भारतीय सेना के पास युवा शक्ति होगी जिसके फिटनेस का लेवल और बेहतर होगा. 'अग्निपथ' योजना की घोषणा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया. वहीं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भी अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.