जयपुर. जिले की नॉर्थ जिला पुलिस की ओर से कौमी एकता के लिए हॉफ पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है (half pitch cricket tournament launched in jaipur). मंगलवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लाम्बा ने कौमी एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए हॉफ पिच क्रिकेट टूर्नामेंट हीरो कप 2022 का रामगंज थाना क्षेत्र की बड़वाली मस्जिद के पास बाबू का टीबा में शुभारंभ किया.
सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के साथ ही पुलिस जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए नवाचार किया है. क्रिकेट टूर्नामेंट में नार्थ जिले के सभी पुलिस थानों की 24 टीमें बनाई जाएंगी. प्रत्येक थाने की 24 टीम बनाने के पीछे उद्देश्य है कि प्रत्येक थाने के सभी मोहल्लों की भागीदारी सुनिश्चित हो. सभी 24 टीमों में पुलिस के बीट प्रभारी भी शामिल किए गए हैं. प्रत्येक थाने की सभी टीमें आपस में मुकाबला कर थाने की एक सर्वश्रेष्ठ विजेता टीम चुनेंगे. थानों के साथ ही पुलिस उपायुक्त कार्यालय और सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय की भी टीमें शामिल की गई है. सभी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा. विजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी. क्रिकेट टूर्नामेंट 21 जून से 3 जुलाई तक होंगे.
पढ़ें:एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, लोगों से मांगे रुपए
इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने कहा कि रामगंज मोहल्ले से जो शुरुआत हो रही है यह एक मिसाल बने. आज जो बीज बोया जा रहा है वह एक बड़े पेड़ के रूप में सामने आए. सांप्रदायिक सौहार्द की जो मिसाल आप कायम करेंगे, तय मानिए वहीं मिसाल आने वाले कई सालों तक हमारे शहर को शांति से रख सकेगी. हम सब मिलजुल कर रहें. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी से गुमराह नहीं हो. कोई भी गुमराह करने की बात आती है तो मैं युवाओं से उम्मीद करता हूं कि आप जिम्मेदारी के साथ शांति की मिसाल कायम करें.
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अरशद अली ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य यह है कि कोई भी समस्या हो तो उसे आप साथ में आपसी भाईचारे के साथ निपटाएं. इस मोहल्ले की टीम को आवश्यकता पड़ने पर पुलिस वॉच टीम के रूप में भी सहयोग के लिए काम में लें. डीसीपी नॉर्थ पारिस देशमुख ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों से जुड़ने का है. खेल एक बहाना है. इस बहाने से सब साथ में मिलकर एक दूसरे का दर्द बांट सकते हैं. खुशी बांट सकते हैं. उन्होंने कहा कि धर्मगुरु हमेशा से ही हमारे पथ प्रदर्शक रहे हैं.