जयपुर. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने के बाद मंगलवार को जयपुर के हज हाउस में लोगों की भीड़ लग गयी. यह सभी लोग हज यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते हज यात्रा पर नहीं जाने से निराश होने के बाद यह अपना पासपोर्ट लेने पहुंचे थे. वहीं पासपोर्ट नहीं मिलने से सभी लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा.
दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया गया था और इस मैसेज के जरिए कहा गया था कि 7 जुलाई को राजधानी जयपुर स्थित हाउस में उन लोगों का पासपोर्ट वापस लौटाया जाएगा. जो 2020 में हज यात्रा पर जाने वाले थे.
जिसके बाद ये लोग सुबह 11 बजे केंद्र और राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए हज हाउस पहुंचे. जानकारी के राजस्थान हज कमेटी की तरफ से भी एक प्रेस बयान जारी किया गया था.
उसमें कहा गया था कि हज यात्रियों के पासपोर्ट प्राप्त हो चुके हैं. आने वाले कुछ दिनों बाद शीघ्र ही विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी और पासपोर्ट बांटे जाएंगे. इसमें तारीख का जिक्र नहीं था, लेकिन कुछ सामाजिक संस्थाओं व हज कमेटी के पूर्व सदस्यों की ओर से एक मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया गया था.
जिसमें बताया गया कि वो लोगों को 7 जुलाई को पासपोर्ट बांटे जाएंगे और आप यह पासपोर्ट लेने हज हाउस आ सकते हैं. इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हज यात्रा पर जाने वाले लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पासपोर्ट लेने के लिए हज हाउस पहुंच गए, लेकिन इन लोगों को पासपोर्ट नहीं दिए गए.
वहीं पासपोर्ट लेने आए हज यात्रियों का कहना है कि इतनी तेज गर्मी के मौसम में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसका जिम्मेदार कौन है, हम लोग यहां पासपोर्ट लेने आए है. अगर पासपोर्ट नहीं देना था तो बता देते.
इधर, राजस्थान हज कमेटी के ईओ महमूद खान ने बताया कि, पासपोर्ट वितरण को लेकर हमारी तरफ से यह बात कही गई थी कि शीघ्र ही वितरण करेंगे. लेकिन किसी तरह का कोई दिन या तारीख तय नहीं की गई थी. यह लोग पासपोर्ट लेने इतनी संख्या में कैसे पहुंच गए, इसकी हमें जानकारी नहीं है.