जयपुर. भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने शुक्रवार को जयपुर में कहा कि हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आए हैं, जिसमें कांग्रेस को करारी (Ahuja on Assembly Election Result) हार झेलनी पड़ी है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वह कांग्रेस को हराकर वापस लौट आए. प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस को जिताने गई थीं, लेकिन वहां भी कांग्रेस का सफाया हो गया.
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि मैंने भंवर जितेंद्र सिंह को नसीहत (BJP Leader Reaction on Bhanwar Jitendra Singh) दी है कि राहुल गांधी की सारी टीम भाजपा में शामिल हो गई है, आप क्यों लटक रहे हो, मटक रहे हो, झटक रहे हो. आप भी भाजपा में आ जाओ. उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वे मुस्कुराकर चल दिए. राजस्थान में भी गहलोत का इससे भी बुरा हाल होना है.
भाजपा नेता ने कहा कि मैंने एक लेटर लिखकर विधानसभा के चीफ मार्शल संजय चौधरी को दिया है, जिसमें लिखा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 11 सीटें ही आएंगी. इससे पहले भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी मैं करता रहा हूं. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और ईरान में मदरसे बंद हो गए और यहां की गहलोत सरकार ने मदरसों के लिए 4000 करोड़ रुपए दिए हैं.
पढ़ें : देश कांग्रेस मुक्त हो रहा, अगले साल राजस्थान को भी मुक्त कर दिया जाएगा: ज्ञानदेव आहूजा
उन्होंने कहा कि मदरसों में देश को लेकर अनाप-शनाप बातें की जाती हैं. पहले वह किताबें गहलोत साहब पढ़ें और उसके बाद मदरसों को पैसा दें. तुष्टीकरण की राजनीति कर मदरसों को बढ़ावा दिया जा रहा है. वसुंधरा राजे को लेकर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि मैंने उन्हें सकारात्मक सुझाव दिया है. इससे पहले भी जब वे नई पार्टी बना रही थीं, तब भी मैंने उनको सुझाव दिया था. वे राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करनी चाहिए.
वसुंधरा को मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़कर (BJP Leader Ahuja on Vasundhara Raje) नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, ताकि नया उत्साह और नया जोश पैदा हो. ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि भंवर जितेंद्र सिंह और सचिन पायलट का कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है. यदि वे ईमानदार हैं तो भाजपा में शामिल हो जाएं और नहीं तो गहलोत के साथ रहें.
वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर हुए शक्ति-प्रदर्शन में भाजपा के 48 एमएलए शामिल होने के सवाल पर ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अभी मेरी गाज उनके समर्थकों पर नहीं गिर रही. मैं लगातार मीडिया में बोलता रहता हूं. इस पर फिर कभी बोलूंगा. उन्होंने कहा कि आलाकमान सीएम को लेकर क्या चाहता है, उसकी भी जानकारी जल्द ही मिल जाएगी.