ETV Bharat / city

आहूजा ने एक बार फिर तबलीगी जमात पर साधा निशाना, गहलोत सरकार को भी लपेटे में लिया... - rajasthan political news

अपने बयानों के कारण लगातार विवादों में रहने वाले ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर तबलीगी जमात और जमात-ए-इस्लामी संगठन पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पूरे देश में तबलीगी जमात और जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, तबलीगी जमात न्यूज, Tabligi Jamaat News
पाकिस्तान का समर्थन करने वाले मदरसों पर लगाए प्रतिबंध- ज्ञानदेव आहूजा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:16 PM IST

जयपुर. अपने बयानों के कारण लगातार विवादों में रहने वाले ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर तबलीगी जमात और जमात-ए-इस्लामी संगठन पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पूरे देश में तबलीगी जमात और जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, साथ ही ऐसे मदरसे चिन्हित कर उन्हें बंद करने की मांग की है जो इन संगठनों के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.

आहूजा ने तबलीगी जमात पर साधा निशाना

बता दें कि आहूजा ने एक बयान जारी कर प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की है कि पहले तो जमातियों के कारण पूरे देशभर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला और अब देश में जमातियों की अवांछित गतिविधियों में इजाफा हो रहा है. उनकी ये गतिविधियां फिर कोई बड़ा नुकसान ना करें, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है.

पढ़ेंः धारा 370 और राम मंदिर जैसे कामों से कांग्रेस और मुख्यमंत्री को हो रहा कष्ट: कटारिया

आहूजा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि इन संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के बहकावे में कुछ मदरसें भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं. जिनकी गहनता से जांच होना चाहिए और इनमें पढ़ाने वाले इमाम और शिक्षकों की भी जांच होनी चाहिए.

ज्ञानदेव आहूजा की मानें तो उनके विश्वसनीय लोगों ने जानकारी दी है कि हरियाणा, यूपी और राजस्थान के मेवाती इलाकों में बड़ी संख्या में जमाती छुपकर बैठे हैं. आहूजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही गौ-तस्करी भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा अब तक 48 बार गौ-तस्करी का खुलासा हो चुका है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम रही है.

जयपुर. अपने बयानों के कारण लगातार विवादों में रहने वाले ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर तबलीगी जमात और जमात-ए-इस्लामी संगठन पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पूरे देश में तबलीगी जमात और जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, साथ ही ऐसे मदरसे चिन्हित कर उन्हें बंद करने की मांग की है जो इन संगठनों के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.

आहूजा ने तबलीगी जमात पर साधा निशाना

बता दें कि आहूजा ने एक बयान जारी कर प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की है कि पहले तो जमातियों के कारण पूरे देशभर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला और अब देश में जमातियों की अवांछित गतिविधियों में इजाफा हो रहा है. उनकी ये गतिविधियां फिर कोई बड़ा नुकसान ना करें, इसलिए इन पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है.

पढ़ेंः धारा 370 और राम मंदिर जैसे कामों से कांग्रेस और मुख्यमंत्री को हो रहा कष्ट: कटारिया

आहूजा यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि इन संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के बहकावे में कुछ मदरसें भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं. जिनकी गहनता से जांच होना चाहिए और इनमें पढ़ाने वाले इमाम और शिक्षकों की भी जांच होनी चाहिए.

ज्ञानदेव आहूजा की मानें तो उनके विश्वसनीय लोगों ने जानकारी दी है कि हरियाणा, यूपी और राजस्थान के मेवाती इलाकों में बड़ी संख्या में जमाती छुपकर बैठे हैं. आहूजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही गौ-तस्करी भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा अब तक 48 बार गौ-तस्करी का खुलासा हो चुका है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.