ETV Bharat / city

गहलोत सरकार से वार्ता करने के लिए गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल जयपुर रवाना

गहलोत सरकार से वार्ता करने के लिए गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल शुक्रवार शाम जयपुर के लिए रवाना हो गया है. यह दल शनिवार को मंत्रिमंडल सब कमेटी के साथ बैठक कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेगा.

Gurjar reservation movement latest news,  41-member team from Bharatpur leaves for Jaipur
गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल जयपुर रवाना
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:32 PM IST

भरतपुर. गुर्जर आरक्षण और अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार शाम को गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल सरकार से वार्ता करने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गया. दल के साथ बयाना के उपखंड अधिकारी भी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं. गुर्जर समाज का यह दल शनिवार को सरकार की मंत्रिमंडल सब कमेटी के साथ बैठक कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेगा.

जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के गुर्जर समाज के 80 गांव की बयाना में बैठक आयोजित हुई. इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे समाज की 41 सदस्यीय कमेटी वार्ता के लिए जयपुर रवाना हो गई. कमेटी के साथ बयाना के उपखंड अधिकारी सुनील आर्य भी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं.

पढ़ें- गुर्जरों के बीच पड़ गई फूट! बैंसला आंदोलन पर आमादा और बयाना के 80 गांव सरकार से वार्ता को तैयार

सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति के साथ करेगी बैठक

गुर्जर समाज की यह कमेटी शनिवार को सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति के साथ बैठक करेगी. गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला ने बताया कि समाज की यह कमेटी गुर्जर आरक्षण, भर्ती बैकलॉग, तीन मृतकों के परिजनों को शाहिद के परिजनों वाला लाभ देने, गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस मामलों को वापस लेने जैसे समझौते के तमाम मुद्दों पर बात करेगी.

ये हुए रवाना...

बयाना से जयपुर के लिए रवाना हुए गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम बैंसला, शेरगढ़ सरपंच दीवान, पूर्व सरपंच विजय राम, पुष्पेंद्र सिंह, दया सरपंच, मलखान सिंह तंवर, हरकिशन, निहाल, भूरा, मेघ सिंह, केशव कमांडो समेत 41 लोग रवाना हुए हैं.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

80 गांव के लोगों की बैठक

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को बयाना में भरतपुर जिले के गुर्जर समाज के 80 गांव के लोगों की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें सर्वसम्मति से 1 नवंबर से आंदोलन करने से पूर्व सरकार से वार्ता करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान गठित की गई 41 सदस्य समिति अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेगी. यदि सरकार इन मांगों को मान लेती है तो गुर्जर समाज अपना आंदोलन स्थगित कर देगा और यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो गुर्जर 1 नवंबर से आंदोलन करेंगे.

भरतपुर. गुर्जर आरक्षण और अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार शाम को गुर्जर समाज का 41 सदस्यीय दल सरकार से वार्ता करने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गया. दल के साथ बयाना के उपखंड अधिकारी भी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं. गुर्जर समाज का यह दल शनिवार को सरकार की मंत्रिमंडल सब कमेटी के साथ बैठक कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखेगा.

जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के गुर्जर समाज के 80 गांव की बयाना में बैठक आयोजित हुई. इसके बाद शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे समाज की 41 सदस्यीय कमेटी वार्ता के लिए जयपुर रवाना हो गई. कमेटी के साथ बयाना के उपखंड अधिकारी सुनील आर्य भी जयपुर के लिए रवाना हुए हैं.

पढ़ें- गुर्जरों के बीच पड़ गई फूट! बैंसला आंदोलन पर आमादा और बयाना के 80 गांव सरकार से वार्ता को तैयार

सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति के साथ करेगी बैठक

गुर्जर समाज की यह कमेटी शनिवार को सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति के साथ बैठक करेगी. गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला ने बताया कि समाज की यह कमेटी गुर्जर आरक्षण, भर्ती बैकलॉग, तीन मृतकों के परिजनों को शाहिद के परिजनों वाला लाभ देने, गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए पुलिस मामलों को वापस लेने जैसे समझौते के तमाम मुद्दों पर बात करेगी.

ये हुए रवाना...

बयाना से जयपुर के लिए रवाना हुए गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम बैंसला, शेरगढ़ सरपंच दीवान, पूर्व सरपंच विजय राम, पुष्पेंद्र सिंह, दया सरपंच, मलखान सिंह तंवर, हरकिशन, निहाल, भूरा, मेघ सिंह, केशव कमांडो समेत 41 लोग रवाना हुए हैं.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

80 गांव के लोगों की बैठक

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को बयाना में भरतपुर जिले के गुर्जर समाज के 80 गांव के लोगों की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें सर्वसम्मति से 1 नवंबर से आंदोलन करने से पूर्व सरकार से वार्ता करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान गठित की गई 41 सदस्य समिति अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेगी. यदि सरकार इन मांगों को मान लेती है तो गुर्जर समाज अपना आंदोलन स्थगित कर देगा और यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो गुर्जर 1 नवंबर से आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.