- रेलवे ट्रैक पर ही रात बिताएंगे गुर्जर समाज के लोग
- आंदोलन को लेकर कल तय होगी आगे की रणनीति
- किरोड़ी सिंह बैंसला कल करेंगे अगली रणनीति का खुलासा
- अन्य जिलों के गुर्जरों को एकजुट करने का रहेगा प्रयास
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर जाम लगाने की भी है रणनीति
LIVE Update : रेलवे ट्रैक पर ही रात बिताएंगे गुर्जर समाज के लोग, कल तय होगी आंदोलन के आगे की रणनीति - गुर्जर आरक्षण आंदोलन
22:54 November 01
रेलवे ट्रैक पर ही रात बिताएंगे गुर्जर समाज के लोग, कल तय होगी आंदोलन के आगे की रणनीति
21:53 November 01
जयपुर के लिए रवाना हुए मंत्री अशोक चांदना, विजय बैंसला ने मिलने में नहीं दिखाई रुचि
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़ी बड़ी ख़बर
- मंत्री अशोक चांदना का रास्ता रोकने का प्रयास
- गुर्जर नेता हिम्मत सिंह से मिलने बयाना जा रहे थे चांदना
- बयाना के लिए निकले चांदना को बीच रास्ते से लौटना पड़ा वापस
- अज्ञात लोगों ने बीच रास्ते में पेड़ काटकर डाला
- इससे पूर्व चांदना ने विजय बैंसला को मिलने के लिए किया था कॉल
- विजय बैंसला ने मिलने में नहीं दिखाई रुचि
- अब जयपुर के लिए रवाना हुए मंत्री अशोक चांदना
20:48 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के मिलने से इनकार करने के बाद बयाना के लिए रवाना हुए मंत्री अशोक चांदना
- कर्नल बैंसला ने मंत्री अशोक चांदना से मिलने से किया इनकार
- बयाना के लिए रवाना हुए खेल मंत्री अशोक चांदना
- बयाना में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह से मिलेंगे अशोक चांदना
20:24 November 01
बंद कमरे में कलेक्टर, एसपी से कर रहे हैं बातचीत कर रहे हैं मंत्री अशोक चांदना
- हिंडौन पहुंचे मंत्री अशोक चांदना
- बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में रुके हैं चांदना
- बंद कमरे में कलेक्टर, एसपी से कर रहे हैं बातचीत
- लॉ एंड ऑर्डर की ताजा स्थिति को लेकर ले रहे हैं फीडबैक
- कर्नल बैंसला से वार्ता करने के लिए हिंडौन पहुंचे हैं चांदना
19:50 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे अशोक चांदना
- मंत्री अशोक चांदना पहुंचे हिंडौन
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे चांदना
- बैंसला के घर पर उनसे मिलेंगे अशोक चांदना
- इससे पूर्व दोनों के बीच फोन पर हुई थी बात
- बैंसला के सामने सरकार का पक्ष रखेंगे चांदना
- सरकार का दावा, गुर्जरों की सभी मांगों को मान लिया गया है
- इससे पूर्व आज प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे आंदोलन स्थल पर
- गुर्जरों ने नए समझौता प्रस्ताव को कर दिया था अस्वीकार
19:31 November 01
गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन
इन गाड़ियों के मार्ग को किया गया परिवर्तित:
1. गाड़ी संख्या 02060 (ह.निज़ामुद्दीन-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
2. गाड़ी संख्या 09039 (बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 31.10.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट
3. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
4. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
5. गाड़ी संख्या 02416 (ह. निजामुद्दीन-इंदौर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया दिल्ली- जयपुर- सवाई माधोपुर
6. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया
7. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली
19:20 November 01
कोटा रेलवे मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का काम किया शुरू
कोटा:
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक के बंद
- कोटा रेलवे मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का काम किया शुरू
- कोविड-19 के चलते वर्तमान में कम ही ट्रेनें गुजर रही हैं दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन से
- कोटा DRM पंकज शर्मा, SDRM सीनियर, DCM सहित कई अधिकारी बना रहे हैं योजना
- GRP-RPF के हाथों में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा का जिम्मा
- स्थानीय पुलिस के भी संपर्क में रेलवे अधिकारी
18:10 November 01
गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से खास बातचीत
- कटारिया ने कहा- केंद्र को चिट्ठी भेज देने से नहीं होगा समस्या का समाधान
- प्रदेश से जुड़ी मांगों का गहलोत सरकार ईमानदारी से करें समाधान
- दोनों पक्ष वार्ता कर ईमानदारी से करें मंथन, कौनसी मांग हो सकती है पूरी
- कर्नल बैंसला के BJP से जुड़ाव बोले गुलाबचंद कटारिया
- "सियासी लाभ-हानि के चलते कहीं बार जुड़ते हैं समाज से जुड़े नेता"
- गुलाबचंद कटारिया की कर्नल बैंसला और गुर्जरों से अपील
- राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना जनता और राष्ट्र के हित में नहीं
17:53 November 01
सरकार का प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- सरकार का प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- नया समझौता प्रस्ताव लेकर पहुंचे भरतपुर SDM संजय गोयल
- विजय बैंसला ने नए समझौते को मानने से किया इंकार
- नए समझौते प्रस्ताव पर मंत्री रघु शर्मा के हैं हस्ताक्षर
- विजय बैंसला ने ट्रैक पर ही प्रस्ताव को पढ़ा
- बैकलॉग भर्तियों सहित अन्य मांगों का जिक्र ना होने से नहीं बनी सहमति
17:33 November 01
भरतपुर-बयाना रेल मार्ग से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए
- रेलवे विभाग से आ रही अहम जानकारी
- भरतपुर-बयाना रेल मार्ग से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए
- जन शताब्दी ट्रेन का रूट भी बदला गया
- अन्य ट्रेनों के रूट बदलने की तैयारी में रेलवे अधिकारी
17:05 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अजमेर के गुर्जरों से साधा संपर्क
- अजमेर तक पहुंची गुर्जर आरक्षण आंदोलन की गूंज
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अजमेर के गुर्जरों से साधा संपर्क
- गुर्जरों को सड़क पर उतरने के दिए गए हैं निर्देश
- अजमेर में जल्द ही सड़कों पर उतर सकते हैं गुर्जर
- विजय बैंसला ने अन्य जिलों में गुर्जरों को सड़कों पर उतरने के दिए निर्देश
- विजय बैंसला ने गुर्जरों को जगह-जगह चक्का जाम करने को कहा
16:56 November 01
युवाओं के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठे विजय बैंसला
- गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम
- युवाओं के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठे विजय बैंसला
- विजय बैंसला के साथी मोबाइल के जरिए अन्य जिलों के गुर्जरों से साध रहे हैं संपर्क
- अन्य जिलों में गुर्जरों को सड़क जाम करने के दिए जा रहे हैं निर्देश
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अन्य लोगों के साथ रेलवे ट्रैक से दूर बैठे हैं
16:31 November 01
रेलवे ट्रैक पर जमा हुए 200-250 गुर्जर समाज के लोग
- रेलवे ट्रैक पर जमा हुए 200-250 गुर्जर समाज के लोग
- अशोक चांदना मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं गुर्जर समुदाय के लोग
- पटरियों को क्षतिग्रस्त कर रहे युवाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं विजय बैंसला
16:19 November 01
ट्रेन की पटरियां उखाड़ रहे हैं गुर्जर समुदाय के लोग
- गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल
- सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं गुर्जर
- ट्रेन की पटरियों पर पहुंचे गुर्जर समुदाय के लोग
- पटरिया उखाड़ रहे गुर्जर समाज के लोग
- गुर्जरों ने पटरियों की निकाली चाबी
- युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं बुजुर्ग
- मंत्री अशोक चांदना तीन घंटे में पहुंचेगे पीलूपुरा
14:55 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलू का पुरा
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलू का पुरा
- महापंचायत को संबोधित करेंगे बैंसला
- महापंचायत में ही तय होगी आंदोलन की रणनीति
14:27 November 01
थमे रोडवेज के पहिए
- गुर्जर आंदोलन के चलते रोडवेज के थमे पहिए
- हिंडौन आधार से संचालित करीब 70 बसों का संचालन बंद
- यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
- रोडवेज डिपो सहित रेलवे स्टेशनो पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलसि बल तैनात
14:27 November 01
भरतपुर -गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला हिंडौन से पीलूकापुरा के लिए रवाना
- पीलूकापुरा में सड़क पर बैठे गुर्जर समाज के लोग
- कर्नल पीलूकापुरा में महापंचायत में लेंगे भाग
- महापंचायत में तय होगी आंदोलन की रणनीति
- पुलिस प्रशासन है मुस्तैद
- पीलूकापुरा में समाज की करीब 600 लोगों की भीड़
12:51 November 01
गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- मोरोली गांव के पूर्व सरपंच यादराम का बयान
- सरकार के साथ कल हुए समझौते से संतुष्ट हैं 80 गांव के गुर्जर समाज के लोग
- अब नहीं आंदोलन की कोई जररूत
- सरकार से सभी बिंदुओं पर हुई थी सकारात्मक चर्चा
- यादराम सरपंच जयपुर में वार्ता करने वाले दूसरे गुट के प्रतिनिधि मंडल में थे शामिल
12:44 November 01
हिंडौन से कर्नल बैंसला जाएंगे पीलूकापुरा
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गढ़ी बांधवा गांव आने का प्लान कैंसिल
- स्वास्थ्य खराब होने का बताया जा रहा है कारण
- गुर्जर समाज के लोगों ने किया हिंडौन कूच
- हिंडौन से कर्नल बैंसला जाएंगे पीलूकापुरा में
- महापंचायत में हो रही देरी
- जबकि विजय बैंसला पहुंच चुके हैं महापंचायत स्थल पर
12:07 November 01
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भरतपुर एवं लोहागढ़ आगार ने रद्द किया बसों का संचालन
- बयाना और हिंडौन रूट की करीब 40 बसों का संचालन किया रद्द
11:58 November 01
महापंचायत के लिए जुटने लगे गुर्जर नेता
- विजय बैंसला पहुंचे पीलूकापुरा
- महापंचायत के लिए भीड़ जुटना शुरू
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के दोपहर बाद पीलूकापुरा पहुंचने की उम्मीद
11:39 November 01
दो फाड़ होता नजर आ रहा है गुर्जर आंदोलन
- महापंचायत से पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला एवं समाज के लोग आंदोलन को लेकर कर रहे हैं मंत्रणा
- कर्नल के पीलूकापुरा में दोपहर देर बाद तक पहुंचने की है संभावना
- समाज के दोनों गुटों में चल रही है अंदर खाने खींचतान
- इसी कारण महापंचायत को लेकर हो रही है देरी
- वहीं भरतपुर रेंज संजीव नार्जरी भी हैं बयाना में मौजूद
10:13 November 01
गुर्जर समाज के दोनों गुट करेंगे वार्ता
- सरकार से वार्ता करने वाला प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचेगे पीलूपुरा
- बैंसला गुट के सामने रखेगा सरकार का प्रस्ताव
- सरकार ने मान ली हैं 13 मांगें
- अब पीलूपुरा में महापंचायत के बाद ही होगा फैसला
- कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला बैकलॉग भर्तियों की मांग पर अड़े-सूत्र
10:00 November 01
गुर्जर महापंचायत
- गुर्जर आंदोलन में शामिल होने के लिए टोंक एवं अजमेर से भी बसों से गुर्जरों के पहुंचने की मिल रही है सूचना
- हालांकि चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिसकर्मी
- 10.30 बजे होनी है गुर्जरों की महापंचायत
09:46 November 01
गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुट आज 10:30 बजे पीलूपुरा में करेगा महापंचायत
- सरकार के समझौते से सहमत नहीं है बैंसला गुट
- गुर्जर समाज की ओर से प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए भरतपुर रेंज आईजी संजीव नार्जरी पहुंचे बयाना
- कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बयाना क्षेत्र में करीब 2800 पुलिसकर्मी तैनात
- रेंज आईजी संजीव नार्जरी ले रहे हैं पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की बैठक
- अगर गुर्जर रेलवे ट्रैक पर गए तो पुलिसकर्मी रोकने का करेंगे प्रयास
- गुर्जर आंदोलन में शामिल होने के लिए टोंक और अजमेर से भी बसों से गुर्जरों के पहुंचने की मिल रही है सूचना
09:40 November 01
गुर्जर आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर
- 11 बजे से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गड़ी बांधवा गांव से गुर्जर समुदाय के लोग बयाना के पीलूपुरा गांव में करेंगे कूच
- पीलूपुरा गांव में बनाई जाएगी आगामी आंदोलन की रणनीति
- कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात
- हिंडौन रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस जाप्ता तैनात
07:55 November 01
गुर्जर आरक्षण आंदोलन
- आरक्षण के लिए पटरियों पर उतरने वाला गुर्जर समाज एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने आज से चक्का जाम और पीलू का पुरा में महापंचायत का ऐलान कर रखा है.
- समाज के एक गुट ने शनिवार को जयपुर जाकर सरकार के साथ वार्ता करते हुए 14 बिंदुओं पर समझौता कर लिया है. वहीं, गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने कहा है कि रविवार सुबह 10 बजे भरतपुर जिले के पीलू का पुरा ने समाज की महापंचायत होगी. जहां आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में इस समझौते के बाद भी अब सभी की निगाहें गुर्जर समाज की महापंचायत पर टिकी हुई है.
यह खबर भी पढ़ें : गुर्जरों के प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ वार्ता, 13 मुद्दों पर बनी सहमति
- सूत्रों की मानें तो बैंसला गुट अभी भी बैकलॉग वाली मांग पूरी नहीं करने की बात पर नाराज है. वहीं, जयपुर वार्ता करने गए प्रतिनिधिदल के सदस्य पूर्व सरपंच यादराम ने बताया है कि सरकार के साथ उनकी वार्ता सफल रही है. लेकिन आंदोलन को लेकर निर्णय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ही करेंगे.
- पुलिस एवं प्रशासन ने भी आंदोलन को देखते हुए अपनी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने बयाना के गुर्जर बहुल क्षेत्र में करीब 2800 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया है.
- प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को देखते हुए शनिवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस आईजी संजीव नार्जरी ने बयाना एवं पीलूकापुरा गांव का दौरा किया.
- गहलोत सरकार ने संभावित आंदोलन को देखते हुए जयपुर ग्रामीण कुछ हिस्सों के साथ ही दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर सहित गुर्जर बाहुल्य जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है.
- इन 8 जिलों में राज्य सरकार ने लगाई रासुका : भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, झालावाड़, करौली में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कर्रवाई.
- इन जिलों में धारा 144 लागू : भरतपुर, धौलपुर, करौली समेत गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में लगाई धारा 144.
ऐसे रहेगी कानून-व्यवस्था
- 30 कंपनियां संभालेंगी आंदोलन के दौरान मोर्चा
- पुलिस मुख्यालय ने मंगवाई 7 बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी
- 2 रैपिड एक्शन फोर्स , 8 कंपनी सीआरपीएफ की केंद्र सरकार से मांगी
- 8 कंपनी आरएसी की भी रहेंगी तैनात
- 6 एडिशनल एसपी, डिप्टी एसपी, कई इंस्पेक्टर भी भेजे आंदोलन स्थल की तरफ
- कुल 2704 पुलिस बल गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में तैनात हैं.
22:54 November 01
रेलवे ट्रैक पर ही रात बिताएंगे गुर्जर समाज के लोग, कल तय होगी आंदोलन के आगे की रणनीति
- रेलवे ट्रैक पर ही रात बिताएंगे गुर्जर समाज के लोग
- आंदोलन को लेकर कल तय होगी आगे की रणनीति
- किरोड़ी सिंह बैंसला कल करेंगे अगली रणनीति का खुलासा
- अन्य जिलों के गुर्जरों को एकजुट करने का रहेगा प्रयास
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर जाम लगाने की भी है रणनीति
21:53 November 01
जयपुर के लिए रवाना हुए मंत्री अशोक चांदना, विजय बैंसला ने मिलने में नहीं दिखाई रुचि
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन से जुड़ी बड़ी ख़बर
- मंत्री अशोक चांदना का रास्ता रोकने का प्रयास
- गुर्जर नेता हिम्मत सिंह से मिलने बयाना जा रहे थे चांदना
- बयाना के लिए निकले चांदना को बीच रास्ते से लौटना पड़ा वापस
- अज्ञात लोगों ने बीच रास्ते में पेड़ काटकर डाला
- इससे पूर्व चांदना ने विजय बैंसला को मिलने के लिए किया था कॉल
- विजय बैंसला ने मिलने में नहीं दिखाई रुचि
- अब जयपुर के लिए रवाना हुए मंत्री अशोक चांदना
20:48 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के मिलने से इनकार करने के बाद बयाना के लिए रवाना हुए मंत्री अशोक चांदना
- कर्नल बैंसला ने मंत्री अशोक चांदना से मिलने से किया इनकार
- बयाना के लिए रवाना हुए खेल मंत्री अशोक चांदना
- बयाना में गुर्जर नेता हिम्मत सिंह से मिलेंगे अशोक चांदना
20:24 November 01
बंद कमरे में कलेक्टर, एसपी से कर रहे हैं बातचीत कर रहे हैं मंत्री अशोक चांदना
- हिंडौन पहुंचे मंत्री अशोक चांदना
- बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में रुके हैं चांदना
- बंद कमरे में कलेक्टर, एसपी से कर रहे हैं बातचीत
- लॉ एंड ऑर्डर की ताजा स्थिति को लेकर ले रहे हैं फीडबैक
- कर्नल बैंसला से वार्ता करने के लिए हिंडौन पहुंचे हैं चांदना
19:50 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे अशोक चांदना
- मंत्री अशोक चांदना पहुंचे हिंडौन
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात करेंगे चांदना
- बैंसला के घर पर उनसे मिलेंगे अशोक चांदना
- इससे पूर्व दोनों के बीच फोन पर हुई थी बात
- बैंसला के सामने सरकार का पक्ष रखेंगे चांदना
- सरकार का दावा, गुर्जरों की सभी मांगों को मान लिया गया है
- इससे पूर्व आज प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे आंदोलन स्थल पर
- गुर्जरों ने नए समझौता प्रस्ताव को कर दिया था अस्वीकार
19:31 November 01
गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित
हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन
इन गाड़ियों के मार्ग को किया गया परिवर्तित:
1. गाड़ी संख्या 02060 (ह.निज़ामुद्दीन-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
2. गाड़ी संख्या 09039 (बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 31.10.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट
3. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
4. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली
5. गाड़ी संख्या 02416 (ह. निजामुद्दीन-इंदौर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20) वाया दिल्ली- जयपुर- सवाई माधोपुर
6. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया
7. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 01.11.20 वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली
19:20 November 01
कोटा रेलवे मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का काम किया शुरू
कोटा:
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक के बंद
- कोटा रेलवे मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का काम किया शुरू
- कोविड-19 के चलते वर्तमान में कम ही ट्रेनें गुजर रही हैं दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन से
- कोटा DRM पंकज शर्मा, SDRM सीनियर, DCM सहित कई अधिकारी बना रहे हैं योजना
- GRP-RPF के हाथों में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा का जिम्मा
- स्थानीय पुलिस के भी संपर्क में रेलवे अधिकारी
18:10 November 01
गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से खास बातचीत
- कटारिया ने कहा- केंद्र को चिट्ठी भेज देने से नहीं होगा समस्या का समाधान
- प्रदेश से जुड़ी मांगों का गहलोत सरकार ईमानदारी से करें समाधान
- दोनों पक्ष वार्ता कर ईमानदारी से करें मंथन, कौनसी मांग हो सकती है पूरी
- कर्नल बैंसला के BJP से जुड़ाव बोले गुलाबचंद कटारिया
- "सियासी लाभ-हानि के चलते कहीं बार जुड़ते हैं समाज से जुड़े नेता"
- गुलाबचंद कटारिया की कर्नल बैंसला और गुर्जरों से अपील
- राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना जनता और राष्ट्र के हित में नहीं
17:53 November 01
सरकार का प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- सरकार का प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
- नया समझौता प्रस्ताव लेकर पहुंचे भरतपुर SDM संजय गोयल
- विजय बैंसला ने नए समझौते को मानने से किया इंकार
- नए समझौते प्रस्ताव पर मंत्री रघु शर्मा के हैं हस्ताक्षर
- विजय बैंसला ने ट्रैक पर ही प्रस्ताव को पढ़ा
- बैकलॉग भर्तियों सहित अन्य मांगों का जिक्र ना होने से नहीं बनी सहमति
17:33 November 01
भरतपुर-बयाना रेल मार्ग से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए
- रेलवे विभाग से आ रही अहम जानकारी
- भरतपुर-बयाना रेल मार्ग से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए
- जन शताब्दी ट्रेन का रूट भी बदला गया
- अन्य ट्रेनों के रूट बदलने की तैयारी में रेलवे अधिकारी
17:05 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अजमेर के गुर्जरों से साधा संपर्क
- अजमेर तक पहुंची गुर्जर आरक्षण आंदोलन की गूंज
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अजमेर के गुर्जरों से साधा संपर्क
- गुर्जरों को सड़क पर उतरने के दिए गए हैं निर्देश
- अजमेर में जल्द ही सड़कों पर उतर सकते हैं गुर्जर
- विजय बैंसला ने अन्य जिलों में गुर्जरों को सड़कों पर उतरने के दिए निर्देश
- विजय बैंसला ने गुर्जरों को जगह-जगह चक्का जाम करने को कहा
16:56 November 01
युवाओं के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठे विजय बैंसला
- गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम
- युवाओं के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठे विजय बैंसला
- विजय बैंसला के साथी मोबाइल के जरिए अन्य जिलों के गुर्जरों से साध रहे हैं संपर्क
- अन्य जिलों में गुर्जरों को सड़क जाम करने के दिए जा रहे हैं निर्देश
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अन्य लोगों के साथ रेलवे ट्रैक से दूर बैठे हैं
16:31 November 01
रेलवे ट्रैक पर जमा हुए 200-250 गुर्जर समाज के लोग
- रेलवे ट्रैक पर जमा हुए 200-250 गुर्जर समाज के लोग
- अशोक चांदना मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं गुर्जर समुदाय के लोग
- पटरियों को क्षतिग्रस्त कर रहे युवाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं विजय बैंसला
16:19 November 01
ट्रेन की पटरियां उखाड़ रहे हैं गुर्जर समुदाय के लोग
- गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल
- सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं गुर्जर
- ट्रेन की पटरियों पर पहुंचे गुर्जर समुदाय के लोग
- पटरिया उखाड़ रहे गुर्जर समाज के लोग
- गुर्जरों ने पटरियों की निकाली चाबी
- युवाओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं बुजुर्ग
- मंत्री अशोक चांदना तीन घंटे में पहुंचेगे पीलूपुरा
14:55 November 01
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलू का पुरा
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पीलू का पुरा
- महापंचायत को संबोधित करेंगे बैंसला
- महापंचायत में ही तय होगी आंदोलन की रणनीति
14:27 November 01
थमे रोडवेज के पहिए
- गुर्जर आंदोलन के चलते रोडवेज के थमे पहिए
- हिंडौन आधार से संचालित करीब 70 बसों का संचालन बंद
- यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
- रोडवेज डिपो सहित रेलवे स्टेशनो पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलसि बल तैनात
14:27 November 01
भरतपुर -गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला हिंडौन से पीलूकापुरा के लिए रवाना
- पीलूकापुरा में सड़क पर बैठे गुर्जर समाज के लोग
- कर्नल पीलूकापुरा में महापंचायत में लेंगे भाग
- महापंचायत में तय होगी आंदोलन की रणनीति
- पुलिस प्रशासन है मुस्तैद
- पीलूकापुरा में समाज की करीब 600 लोगों की भीड़
12:51 November 01
गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- मोरोली गांव के पूर्व सरपंच यादराम का बयान
- सरकार के साथ कल हुए समझौते से संतुष्ट हैं 80 गांव के गुर्जर समाज के लोग
- अब नहीं आंदोलन की कोई जररूत
- सरकार से सभी बिंदुओं पर हुई थी सकारात्मक चर्चा
- यादराम सरपंच जयपुर में वार्ता करने वाले दूसरे गुट के प्रतिनिधि मंडल में थे शामिल
12:44 November 01
हिंडौन से कर्नल बैंसला जाएंगे पीलूकापुरा
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गढ़ी बांधवा गांव आने का प्लान कैंसिल
- स्वास्थ्य खराब होने का बताया जा रहा है कारण
- गुर्जर समाज के लोगों ने किया हिंडौन कूच
- हिंडौन से कर्नल बैंसला जाएंगे पीलूकापुरा में
- महापंचायत में हो रही देरी
- जबकि विजय बैंसला पहुंच चुके हैं महापंचायत स्थल पर
12:07 November 01
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को देखते हुए भरतपुर एवं लोहागढ़ आगार ने रद्द किया बसों का संचालन
- बयाना और हिंडौन रूट की करीब 40 बसों का संचालन किया रद्द
11:58 November 01
महापंचायत के लिए जुटने लगे गुर्जर नेता
- विजय बैंसला पहुंचे पीलूकापुरा
- महापंचायत के लिए भीड़ जुटना शुरू
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के दोपहर बाद पीलूकापुरा पहुंचने की उम्मीद
11:39 November 01
दो फाड़ होता नजर आ रहा है गुर्जर आंदोलन
- महापंचायत से पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला एवं समाज के लोग आंदोलन को लेकर कर रहे हैं मंत्रणा
- कर्नल के पीलूकापुरा में दोपहर देर बाद तक पहुंचने की है संभावना
- समाज के दोनों गुटों में चल रही है अंदर खाने खींचतान
- इसी कारण महापंचायत को लेकर हो रही है देरी
- वहीं भरतपुर रेंज संजीव नार्जरी भी हैं बयाना में मौजूद
10:13 November 01
गुर्जर समाज के दोनों गुट करेंगे वार्ता
- सरकार से वार्ता करने वाला प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचेगे पीलूपुरा
- बैंसला गुट के सामने रखेगा सरकार का प्रस्ताव
- सरकार ने मान ली हैं 13 मांगें
- अब पीलूपुरा में महापंचायत के बाद ही होगा फैसला
- कर्नल बैंसला के बेटे विजय बैंसला बैकलॉग भर्तियों की मांग पर अड़े-सूत्र
10:00 November 01
गुर्जर महापंचायत
- गुर्जर आंदोलन में शामिल होने के लिए टोंक एवं अजमेर से भी बसों से गुर्जरों के पहुंचने की मिल रही है सूचना
- हालांकि चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिसकर्मी
- 10.30 बजे होनी है गुर्जरों की महापंचायत
09:46 November 01
गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुट आज 10:30 बजे पीलूपुरा में करेगा महापंचायत
- सरकार के समझौते से सहमत नहीं है बैंसला गुट
- गुर्जर समाज की ओर से प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए भरतपुर रेंज आईजी संजीव नार्जरी पहुंचे बयाना
- कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बयाना क्षेत्र में करीब 2800 पुलिसकर्मी तैनात
- रेंज आईजी संजीव नार्जरी ले रहे हैं पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की बैठक
- अगर गुर्जर रेलवे ट्रैक पर गए तो पुलिसकर्मी रोकने का करेंगे प्रयास
- गुर्जर आंदोलन में शामिल होने के लिए टोंक और अजमेर से भी बसों से गुर्जरों के पहुंचने की मिल रही है सूचना
09:40 November 01
गुर्जर आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर
- 11 बजे से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गड़ी बांधवा गांव से गुर्जर समुदाय के लोग बयाना के पीलूपुरा गांव में करेंगे कूच
- पीलूपुरा गांव में बनाई जाएगी आगामी आंदोलन की रणनीति
- कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात
- हिंडौन रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस जाप्ता तैनात
07:55 November 01
गुर्जर आरक्षण आंदोलन
- आरक्षण के लिए पटरियों पर उतरने वाला गुर्जर समाज एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने आज से चक्का जाम और पीलू का पुरा में महापंचायत का ऐलान कर रखा है.
- समाज के एक गुट ने शनिवार को जयपुर जाकर सरकार के साथ वार्ता करते हुए 14 बिंदुओं पर समझौता कर लिया है. वहीं, गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने कहा है कि रविवार सुबह 10 बजे भरतपुर जिले के पीलू का पुरा ने समाज की महापंचायत होगी. जहां आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में इस समझौते के बाद भी अब सभी की निगाहें गुर्जर समाज की महापंचायत पर टिकी हुई है.
यह खबर भी पढ़ें : गुर्जरों के प्रतिनिधिमंडल की सरकार के साथ वार्ता, 13 मुद्दों पर बनी सहमति
- सूत्रों की मानें तो बैंसला गुट अभी भी बैकलॉग वाली मांग पूरी नहीं करने की बात पर नाराज है. वहीं, जयपुर वार्ता करने गए प्रतिनिधिदल के सदस्य पूर्व सरपंच यादराम ने बताया है कि सरकार के साथ उनकी वार्ता सफल रही है. लेकिन आंदोलन को लेकर निर्णय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ही करेंगे.
- पुलिस एवं प्रशासन ने भी आंदोलन को देखते हुए अपनी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने बयाना के गुर्जर बहुल क्षेत्र में करीब 2800 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया है.
- प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को देखते हुए शनिवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस आईजी संजीव नार्जरी ने बयाना एवं पीलूकापुरा गांव का दौरा किया.
- गहलोत सरकार ने संभावित आंदोलन को देखते हुए जयपुर ग्रामीण कुछ हिस्सों के साथ ही दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर सहित गुर्जर बाहुल्य जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया है.
- इन 8 जिलों में राज्य सरकार ने लगाई रासुका : भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, झालावाड़, करौली में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ होगी सख्त कर्रवाई.
- इन जिलों में धारा 144 लागू : भरतपुर, धौलपुर, करौली समेत गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में लगाई धारा 144.
ऐसे रहेगी कानून-व्यवस्था
- 30 कंपनियां संभालेंगी आंदोलन के दौरान मोर्चा
- पुलिस मुख्यालय ने मंगवाई 7 बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी
- 2 रैपिड एक्शन फोर्स , 8 कंपनी सीआरपीएफ की केंद्र सरकार से मांगी
- 8 कंपनी आरएसी की भी रहेंगी तैनात
- 6 एडिशनल एसपी, डिप्टी एसपी, कई इंस्पेक्टर भी भेजे आंदोलन स्थल की तरफ
- कुल 2704 पुलिस बल गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में तैनात हैं.