ETV Bharat / city

LIVE Update : किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा मांग पूरी होने तक रेलवे ट्रैक पर आंदोलन जारी रहेगा

Gurjar reservation movement
Gurjar reservation movement
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 7:14 PM IST

16:29 November 02

गुर्जर आंदोलनः समाज की महिलाएं भी बच्चों के साथ पहुंची रेलवे ट्रैक पर, दिखाई लाठियां

आंदोलन के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिलाएं.
  • गुर्जर समाज की महिलाएं भी बच्चों को साथ में लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची
  • हाथ में लाठियां लेकर आंदोलन को लेकर भरी हुंकार

14:58 November 02

गुर्जर आंदोलनः किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा मांग पूरी होने तक रेलवे ट्रैक पर आंदोलन जारी रहेगा

  • पीलू का पुरा रेलवे ट्रैक पर समाज के लोगों को कर्नल  किरोड़ी सिंह बैंसला ने संबोधित किया
  • उन्होंने कहा जब तक मांगे, पूरी नहीं होगी, ट्रैक पर आंदोलन जारी रहेगा
  • स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण लोगों को संबोधित करके वापस घर चले गए
  • ट्रैक पर विजय बैंसला समाज के लोगों के साथ मौजूद हैं

14:32 November 02

दौसा में भी जुटे गुर्जर नेता

  • दौसा में गुर्जर समाज के लोग हुए इकट्ठा
  • दो जगहों पर लोग हुए इकट्ठा करीब 40-50 लोग पहुंचे पंचायत में
  • पंचायत के निर्णय के बाद आंदोलन की रूप रेखा होगी तैयार
  • आंदोलन को लेकर फिलहाल शांति का है माहौल

14:08 November 02

किरोड़ी बैंसला पहुंचे धरना देने

  • कर्नल किरोड़ी सिंह पहुंचे पीलूकापुरा धरनास्थल पर
  • कर्नल किरोड़ी के लिए रेलवे ट्रेक पर बिछाया तख्त, ट्रेक पर धरना देकर बैठे
  • कहा- जबतक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी हम नहीं उठेंगे

13:38 November 02

दोपहर बाद होगी पीलूकापुरा में महापंचायत

  • कर्नल बैंसला हिंडौन से पीलूकापुरा आंदोलन स्थल के लिए रवाना
  • स्वास्थ्य खराब होने की वजह से रात में वापस लौट आए थे
  • कर्नल के पहुंचने के बाद आगे की तय होगी रणनीति

13:38 November 02

अजमेर में भी गुर्जरों की महापंचायत

Gurjar reservation movement
अजमेर में जुटे गुर्जर समाज के नेता
  • अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत
  • आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज जुटे है कल्प वृक्ष धार्मिक स्थल पर
  • आंदोलन की भूमिका पर हो रही है चर्चा
  • पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, नगर निगम के पूर्व मुख्य सचेतक नोरत गुर्जर  सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद

12:58 November 02

मीडिया से बातचीत में अशोक चांदना ने कहा

  • जब वार्ता में सब कुछ हो चुका है तय तो आखिर क्यों नहीं बन पा रही सहमति
  • यह मुझे समझ में नहीं आ रहा
  • गुर्जरों में दो गुट के सवाल पर चांदना ने कहा
  • ऐसा नहीं है गुर्जर एक हैं
  • सरकार और गुर्जरों में विश्वास की कमी पर बोले अशोक चांदना
  • ऐसा नहीं है अशोक गहलोत ने जो कहा है वह किया है
  • गुर्जरों को आरक्षण अशोक गहलोत की सरकार में ही मिला है
  • मैं कर्नल बैंसला से फोन पर बात कर चुका हूं
  • मैं मिलने भी गया था विजय बैंसला को भी मैंने फोन किया था
  • लेकिन उनका वापस फोन नहीं आया
  • मैं इंतजार कर रहा हूं
  • निश्चित तौर पर गुर्जर आरक्षण को लेकर अशोक गहलोत सरकार है सकारात्मक

11:44 November 02

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला

  • रोडवेज बसों का संचालन किया गया बंद
  • जयपुर से दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, हिंडौन और
  • यूपी रूट की सभी बसों का संचालन किया बंद
  • इन रूटों पर दिनभर में करीब 500 बसों का होता संचालन
  • जयपुर सिंधी कैंप से 250 बसों के संचालन को बंद किया
  • वही भरतपुर, करौली, धौलपुर और
  • हिंडौन से आने वाली बसों को का संचालन बंद
  • यूपी राज्य के लखनऊ, कानपुर, फर्रुखाबाद, बरेली और
  • आगरा जाने वाली बसों को का संचालन बंद
  • लखनऊ राज्य से आने वाली करीब 80 बसों के संचालन भी बंद
  • गुर्जर आरक्षण आंदोलन से प्रदेश के लोग हो रहे प्रभावित

11:27 November 02

गुर्जर आंदोलन : करौली से अपडेट

  • दोपहर तक चक्का जाम होने की संभावना
  • प्रशासन है पूरी तरह से सतर्क
  • रेल यातायात पूरी तरह से ठप
  • रोडवेज बसों का संचालन भी पूरी तरह से है बंद
  • पीलूकापुरा ट्रैक पर करीब 500 लोग जुटे
  • गुड़ला-महुआ स्टेट हाईवे जाम करने की तैयारी

10:31 November 02

गुर्जर आंदोलन से जुड़ी खबर

  • अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर समाज की आज महापंचायत
  • गुर्जर नेता नौरत गुर्जर ने दी जानकारी
  • समाज के सभी लोगो से पंचायत में होगी चर्चा
  • कर्नल बैसला के आदेश अनुसार देंगे आंदोलन को गति
  • वही महापंचायत में नोरत गुर्जर, नारायण फामडा, रमेश धाभाई, नाथूलाल बजाड़, हरचंद खटाना, सौरभ बजाड़, महावीर खटाना, बलदेव कटारिया सभी होंगे शामिल
  • महापंचायत के बाद ही हाइवे भी जाम कर सकते हैं गुर्जर समाज के लोग

10:29 November 02

गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री डॉ. रघु शर्मा की प्रतिक्रिया

  • अगर गुर्जर प्रतिनिधियों के मन मे समझौते को लेकर किसी कमी की है बात तो
  • समाधान टेबल पर बैठकर वार्ता से संभव
  • अभी सरकार का रुख वार्ता को लेकर स्पष्ट
  • वार्ता के लिए खुले हैं सरकार के द्वार हमेशा
  • सरकार चाहती है गुर्जर समाज की हर शिकायतों को दूर करना
  • आरक्षण के मुख्य मुद्दा का तो राज्य सरकार कर चुकी समाधान- डॉ. रघु शर्मा
  • कानून को अपने हाथों में लेना गलत, अनुरोध है बातचीत से सुलझाये मसला
  • पटरी उखाड़ने से देश की संपत्ति का होगा नुक़सान

09:46 November 02

गुर्जर आंदोलन की आग हुई तेज

  • पीलूकापुरा में गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक के बाद किया हाईवे जाम
  • भरतपुर-करौली स्टेट हाईवे पर लगाया जाम
  • करीब 150 से 200 के लोगों ने लगाया जाम
  • शाम तक सरकार के साथ फिर से वार्ता होने की संभावना

09:35 November 02

गुर्जर आंदोलन अपडेट

  • गुर्जर आंदोलन के चलते प्रशासन ने अलवर में की नेटबंदी
  • थानागाजी, मालाखेड़ा व नटनी का बाड़ा क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद
  • कई अन्य जगहों पर भी प्रभावित हो सकता है इंटरनेट बंद
  • जिले के गुर्जर बहुल क्षेत्रों पर प्रशासन की पूरी नजर

09:14 November 02

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का दूसरा दिन

  • गुर्जर समाज के लोग रात भर डटे रहे रेलवे ट्रक पर
  • सुबह का नाश्ता भी हुआ ट्रैक पर
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के 11 बजे तक पहुंचने की है संभावना
  • गुर्जर समाज की ओर से अन्य जिलों में भी फोन कर आंदोलन से जुड़ने की की जा रही है अपील
  • सरकार और समाज के बीच यदि समझौता नहीं हुआ तो आज उग्र रूप ले सकता है गुर्जर आंदोलन

06:49 November 02

गुर्जर आरक्षण आंदोलन

Gurjar reservation movement
रेलवे ट्रैक को जाम करते हुए आंदोलनकर्ता

जयपुर/करौली/भरतपुर. विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर समाज के लोगों ने जुटना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम से गुर्जर समाज के लोग पीलूकापुरा में इकट्ठे हुए और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. आज गुर्जर नेता आंदोलन की आगामी रणनीति तय करेंगे.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को आदत है झुनझुना पकड़ाने की

सोमवार के दिन एक बार फिर से गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह के नेतृत्व में जुटेंगे. जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि आंदोलन किस दिशा में आगे ले जाया जाए. गुर्जरों की मांग है कि सरकार सभी मांगों को माने और उसे लिखित आदेश में दे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से रविवार के दिन खेल मंत्री अशोक चांदना मिलने के लिए हिंडौन गए थे लेकिन उन्हें बीच रास्ते ही वापस लौटना पड़ा था. वहीं गहलोत सरकार की ओर से भरतपुर एसडीएम संजय गोयल एक नया समझौता प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे, लेकिन गुर्जर नेता विजय बैंसला ने इस पर सहमति जताने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: उपद्रव किसी समस्या का समाधान नहीं

सूत्रों की मानें तो सरकार पहले बातचीत के रास्ते को वरियता दे रही है. लेकिन किसी भी तरह की उत्पात की स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के 8 जिलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया है. जिसके तहत जिला कलेक्टर्स को शक्तियां प्रदान की गई हैं. इसके अलावा 4 जिलों में धारा 144 लागू है. वहीं आंदोलन स्थल पीलूकापुरा तक पहुंचने वाले सभी रूट की रोडवेज बसों के फेरे रद्द कर दिए हैं. वहीं रेलवे प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है. प्रस्तावित महापंचायत स्थल पीलूकापुरा और हिण्डौन सिटी में आरएसी की कई कंपनियां तैनात की गई हैं.

यह भी पढ़ें:  विरोध का बिगुल...पटरियों की निकाली चाबी

इससे पहले रविवार के दिन पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर शुरुआत में 200-250 गुर्जर समाज के लोग जमा हुए और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. शांतिपूर्ण आंदोलन का दावा करने वाले गुर्जर समाज ने पटरियों को उखाड़ना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और विजय बैंसला अन्य जिलों के गुर्जरों को सड़कों पर जाम लगाने के लिए आह्वान करते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: रेल यातायात प्रभावित

गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है. हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए इस रूट पर चलने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जिनमें जनशताब्दी, अंबाला, गोल्डन टेंपल और कोटा-निजामुद्दीन शामिल है. कोटा मंडल रेलवे ने भी लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का काम शुरू कर दिया है.

अजमेर में भी होगी महापंचायत 

सूत्रों के अनुसार गुर्जर समाज के लोग अजमेर के मांगलियावास में भी एक महापंचायत आज करेंगे. यह पंचायत कर्नल बैंसला के निर्देश पर आयोजित होगी. जिसमें अजमेर जिले के गुर्जर समाज के लोग आंदोलन के किस दिशा में लेकर जाएंगे, इस पर चर्चा होगी. 

16:29 November 02

गुर्जर आंदोलनः समाज की महिलाएं भी बच्चों के साथ पहुंची रेलवे ट्रैक पर, दिखाई लाठियां

आंदोलन के समर्थन में रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिलाएं.
  • गुर्जर समाज की महिलाएं भी बच्चों को साथ में लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची
  • हाथ में लाठियां लेकर आंदोलन को लेकर भरी हुंकार

14:58 November 02

गुर्जर आंदोलनः किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा मांग पूरी होने तक रेलवे ट्रैक पर आंदोलन जारी रहेगा

  • पीलू का पुरा रेलवे ट्रैक पर समाज के लोगों को कर्नल  किरोड़ी सिंह बैंसला ने संबोधित किया
  • उन्होंने कहा जब तक मांगे, पूरी नहीं होगी, ट्रैक पर आंदोलन जारी रहेगा
  • स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण लोगों को संबोधित करके वापस घर चले गए
  • ट्रैक पर विजय बैंसला समाज के लोगों के साथ मौजूद हैं

14:32 November 02

दौसा में भी जुटे गुर्जर नेता

  • दौसा में गुर्जर समाज के लोग हुए इकट्ठा
  • दो जगहों पर लोग हुए इकट्ठा करीब 40-50 लोग पहुंचे पंचायत में
  • पंचायत के निर्णय के बाद आंदोलन की रूप रेखा होगी तैयार
  • आंदोलन को लेकर फिलहाल शांति का है माहौल

14:08 November 02

किरोड़ी बैंसला पहुंचे धरना देने

  • कर्नल किरोड़ी सिंह पहुंचे पीलूकापुरा धरनास्थल पर
  • कर्नल किरोड़ी के लिए रेलवे ट्रेक पर बिछाया तख्त, ट्रेक पर धरना देकर बैठे
  • कहा- जबतक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी हम नहीं उठेंगे

13:38 November 02

दोपहर बाद होगी पीलूकापुरा में महापंचायत

  • कर्नल बैंसला हिंडौन से पीलूकापुरा आंदोलन स्थल के लिए रवाना
  • स्वास्थ्य खराब होने की वजह से रात में वापस लौट आए थे
  • कर्नल के पहुंचने के बाद आगे की तय होगी रणनीति

13:38 November 02

अजमेर में भी गुर्जरों की महापंचायत

Gurjar reservation movement
अजमेर में जुटे गुर्जर समाज के नेता
  • अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत
  • आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज जुटे है कल्प वृक्ष धार्मिक स्थल पर
  • आंदोलन की भूमिका पर हो रही है चर्चा
  • पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, नगर निगम के पूर्व मुख्य सचेतक नोरत गुर्जर  सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद

12:58 November 02

मीडिया से बातचीत में अशोक चांदना ने कहा

  • जब वार्ता में सब कुछ हो चुका है तय तो आखिर क्यों नहीं बन पा रही सहमति
  • यह मुझे समझ में नहीं आ रहा
  • गुर्जरों में दो गुट के सवाल पर चांदना ने कहा
  • ऐसा नहीं है गुर्जर एक हैं
  • सरकार और गुर्जरों में विश्वास की कमी पर बोले अशोक चांदना
  • ऐसा नहीं है अशोक गहलोत ने जो कहा है वह किया है
  • गुर्जरों को आरक्षण अशोक गहलोत की सरकार में ही मिला है
  • मैं कर्नल बैंसला से फोन पर बात कर चुका हूं
  • मैं मिलने भी गया था विजय बैंसला को भी मैंने फोन किया था
  • लेकिन उनका वापस फोन नहीं आया
  • मैं इंतजार कर रहा हूं
  • निश्चित तौर पर गुर्जर आरक्षण को लेकर अशोक गहलोत सरकार है सकारात्मक

11:44 November 02

गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला

  • रोडवेज बसों का संचालन किया गया बंद
  • जयपुर से दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, हिंडौन और
  • यूपी रूट की सभी बसों का संचालन किया बंद
  • इन रूटों पर दिनभर में करीब 500 बसों का होता संचालन
  • जयपुर सिंधी कैंप से 250 बसों के संचालन को बंद किया
  • वही भरतपुर, करौली, धौलपुर और
  • हिंडौन से आने वाली बसों को का संचालन बंद
  • यूपी राज्य के लखनऊ, कानपुर, फर्रुखाबाद, बरेली और
  • आगरा जाने वाली बसों को का संचालन बंद
  • लखनऊ राज्य से आने वाली करीब 80 बसों के संचालन भी बंद
  • गुर्जर आरक्षण आंदोलन से प्रदेश के लोग हो रहे प्रभावित

11:27 November 02

गुर्जर आंदोलन : करौली से अपडेट

  • दोपहर तक चक्का जाम होने की संभावना
  • प्रशासन है पूरी तरह से सतर्क
  • रेल यातायात पूरी तरह से ठप
  • रोडवेज बसों का संचालन भी पूरी तरह से है बंद
  • पीलूकापुरा ट्रैक पर करीब 500 लोग जुटे
  • गुड़ला-महुआ स्टेट हाईवे जाम करने की तैयारी

10:31 November 02

गुर्जर आंदोलन से जुड़ी खबर

  • अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर समाज की आज महापंचायत
  • गुर्जर नेता नौरत गुर्जर ने दी जानकारी
  • समाज के सभी लोगो से पंचायत में होगी चर्चा
  • कर्नल बैसला के आदेश अनुसार देंगे आंदोलन को गति
  • वही महापंचायत में नोरत गुर्जर, नारायण फामडा, रमेश धाभाई, नाथूलाल बजाड़, हरचंद खटाना, सौरभ बजाड़, महावीर खटाना, बलदेव कटारिया सभी होंगे शामिल
  • महापंचायत के बाद ही हाइवे भी जाम कर सकते हैं गुर्जर समाज के लोग

10:29 November 02

गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री डॉ. रघु शर्मा की प्रतिक्रिया

  • अगर गुर्जर प्रतिनिधियों के मन मे समझौते को लेकर किसी कमी की है बात तो
  • समाधान टेबल पर बैठकर वार्ता से संभव
  • अभी सरकार का रुख वार्ता को लेकर स्पष्ट
  • वार्ता के लिए खुले हैं सरकार के द्वार हमेशा
  • सरकार चाहती है गुर्जर समाज की हर शिकायतों को दूर करना
  • आरक्षण के मुख्य मुद्दा का तो राज्य सरकार कर चुकी समाधान- डॉ. रघु शर्मा
  • कानून को अपने हाथों में लेना गलत, अनुरोध है बातचीत से सुलझाये मसला
  • पटरी उखाड़ने से देश की संपत्ति का होगा नुक़सान

09:46 November 02

गुर्जर आंदोलन की आग हुई तेज

  • पीलूकापुरा में गुर्जरों ने रेलवे ट्रैक के बाद किया हाईवे जाम
  • भरतपुर-करौली स्टेट हाईवे पर लगाया जाम
  • करीब 150 से 200 के लोगों ने लगाया जाम
  • शाम तक सरकार के साथ फिर से वार्ता होने की संभावना

09:35 November 02

गुर्जर आंदोलन अपडेट

  • गुर्जर आंदोलन के चलते प्रशासन ने अलवर में की नेटबंदी
  • थानागाजी, मालाखेड़ा व नटनी का बाड़ा क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद
  • कई अन्य जगहों पर भी प्रभावित हो सकता है इंटरनेट बंद
  • जिले के गुर्जर बहुल क्षेत्रों पर प्रशासन की पूरी नजर

09:14 November 02

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का दूसरा दिन

  • गुर्जर समाज के लोग रात भर डटे रहे रेलवे ट्रक पर
  • सुबह का नाश्ता भी हुआ ट्रैक पर
  • कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के 11 बजे तक पहुंचने की है संभावना
  • गुर्जर समाज की ओर से अन्य जिलों में भी फोन कर आंदोलन से जुड़ने की की जा रही है अपील
  • सरकार और समाज के बीच यदि समझौता नहीं हुआ तो आज उग्र रूप ले सकता है गुर्जर आंदोलन

06:49 November 02

गुर्जर आरक्षण आंदोलन

Gurjar reservation movement
रेलवे ट्रैक को जाम करते हुए आंदोलनकर्ता

जयपुर/करौली/भरतपुर. विभिन्न मांगों को लेकर प्रस्तावित गुर्जर आंदोलन को लेकर समाज के लोगों ने जुटना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम से गुर्जर समाज के लोग पीलूकापुरा में इकट्ठे हुए और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था. आज गुर्जर नेता आंदोलन की आगामी रणनीति तय करेंगे.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को आदत है झुनझुना पकड़ाने की

सोमवार के दिन एक बार फिर से गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह के नेतृत्व में जुटेंगे. जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि आंदोलन किस दिशा में आगे ले जाया जाए. गुर्जरों की मांग है कि सरकार सभी मांगों को माने और उसे लिखित आदेश में दे. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से रविवार के दिन खेल मंत्री अशोक चांदना मिलने के लिए हिंडौन गए थे लेकिन उन्हें बीच रास्ते ही वापस लौटना पड़ा था. वहीं गहलोत सरकार की ओर से भरतपुर एसडीएम संजय गोयल एक नया समझौता प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे, लेकिन गुर्जर नेता विजय बैंसला ने इस पर सहमति जताने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: उपद्रव किसी समस्या का समाधान नहीं

सूत्रों की मानें तो सरकार पहले बातचीत के रास्ते को वरियता दे रही है. लेकिन किसी भी तरह की उत्पात की स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के 8 जिलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया है. जिसके तहत जिला कलेक्टर्स को शक्तियां प्रदान की गई हैं. इसके अलावा 4 जिलों में धारा 144 लागू है. वहीं आंदोलन स्थल पीलूकापुरा तक पहुंचने वाले सभी रूट की रोडवेज बसों के फेरे रद्द कर दिए हैं. वहीं रेलवे प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है. प्रस्तावित महापंचायत स्थल पीलूकापुरा और हिण्डौन सिटी में आरएसी की कई कंपनियां तैनात की गई हैं.

यह भी पढ़ें:  विरोध का बिगुल...पटरियों की निकाली चाबी

इससे पहले रविवार के दिन पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर शुरुआत में 200-250 गुर्जर समाज के लोग जमा हुए और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. शांतिपूर्ण आंदोलन का दावा करने वाले गुर्जर समाज ने पटरियों को उखाड़ना शुरू कर दिया है. इसके अलावा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और विजय बैंसला अन्य जिलों के गुर्जरों को सड़कों पर जाम लगाने के लिए आह्वान करते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें: रेल यातायात प्रभावित

गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है. हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. गुर्जर आंदोलन को देखते हुए इस रूट पर चलने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, जिनमें जनशताब्दी, अंबाला, गोल्डन टेंपल और कोटा-निजामुद्दीन शामिल है. कोटा मंडल रेलवे ने भी लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट करने का काम शुरू कर दिया है.

अजमेर में भी होगी महापंचायत 

सूत्रों के अनुसार गुर्जर समाज के लोग अजमेर के मांगलियावास में भी एक महापंचायत आज करेंगे. यह पंचायत कर्नल बैंसला के निर्देश पर आयोजित होगी. जिसमें अजमेर जिले के गुर्जर समाज के लोग आंदोलन के किस दिशा में लेकर जाएंगे, इस पर चर्चा होगी. 

Last Updated : Nov 2, 2020, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.