ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन: नया समझौता प्रस्ताव लेकर पहुंचे भरतपुर SDM...बैंसला ने मानने से किया इनकार

गहलोत सरकार की ओर से भरतपुर एसडीएम संजय गोयल एक नया समझौता प्रस्ताव लेकर गुर्जरों के बीच पहुंचे, लेकिन गुर्जर नेता विजय बैंसला ने इस सहमति को मानने से इनकार कर दिया है.

Gurjar reservation movement latest news, Government and Gurjar did not get agreement
विजय बैंसला ने समझौते को मानने से किया इंकार
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:23 PM IST

भरतपुर. राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है. गुर्जर समाज ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते फिर से आंदोलन की हुंकार भर दी है. गुर्जरों ने भरतपुर के पीलूपुरा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. युवाओं के साथ रेलवे ट्रैक पर गुर्जर नेता विजय बैंसला बैठे हैं. विजय बैंसला के साथी मोबाइल के जरिए अन्य जिलों के गुर्जरों से संपर्क साध रहे हैं और अन्य जिलों में गुर्जरों को सड़क जाम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अन्य लोगों के साथ रेलवे ट्रैक से दूर बैठे हैं.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल...पटरियों की निकाली चाबी

सरकार की तरफ से नए समझौता का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे गुर्जर नेता विजय बैंसला ने मानने से इंकार कर दिया है. सरकार ने भरतपुर एसडीएम संजय गोयल के हाथों समझौता प्रस्ताव भेजा था. सरकार के प्रस्ताव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. इस समझौता प्रस्ताव पर मंत्री रघु शर्मा का हस्ताक्षर भी है.

विजय बैंसला ने समझौते को मानने से किया इंकार

बता दें कि सरकार की ओर से भेजे गए समझौता प्रस्ताव को गुर्जर नेता विजय बैंसला ने रेलवे ट्रैक पर ही पढ़ा. प्रस्ताव में बैकलॉग भर्तियों और पंचायत की कई मांगों का जिक्र नहीं होने की वजह से उसे मानने से इनकार कर दिया. गुर्जर नेता विजय बैंसला ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि हम इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है.

भरतपुर. राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है. गुर्जर समाज ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते फिर से आंदोलन की हुंकार भर दी है. गुर्जरों ने भरतपुर के पीलूपुरा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. युवाओं के साथ रेलवे ट्रैक पर गुर्जर नेता विजय बैंसला बैठे हैं. विजय बैंसला के साथी मोबाइल के जरिए अन्य जिलों के गुर्जरों से संपर्क साध रहे हैं और अन्य जिलों में गुर्जरों को सड़क जाम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अन्य लोगों के साथ रेलवे ट्रैक से दूर बैठे हैं.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन: गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल...पटरियों की निकाली चाबी

सरकार की तरफ से नए समझौता का प्रस्ताव भेजा गया, जिसे गुर्जर नेता विजय बैंसला ने मानने से इंकार कर दिया है. सरकार ने भरतपुर एसडीएम संजय गोयल के हाथों समझौता प्रस्ताव भेजा था. सरकार के प्रस्ताव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. इस समझौता प्रस्ताव पर मंत्री रघु शर्मा का हस्ताक्षर भी है.

विजय बैंसला ने समझौते को मानने से किया इंकार

बता दें कि सरकार की ओर से भेजे गए समझौता प्रस्ताव को गुर्जर नेता विजय बैंसला ने रेलवे ट्रैक पर ही पढ़ा. प्रस्ताव में बैकलॉग भर्तियों और पंचायत की कई मांगों का जिक्र नहीं होने की वजह से उसे मानने से इनकार कर दिया. गुर्जर नेता विजय बैंसला ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि हम इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.