- मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मैं आंदोलन खत्म कराने के लिए आया था
- कर्नल बैंसला से भी हुई बात और बाद में सुरौठ में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता हुई
- लेकिन कुछ लोग आंदोलन खत्म करने के मूड़ में नहीं हैं
LIVE : मंत्री अशोक चांदना बोले- कुछ लोग नहीं चाहते आंदोलन खत्म करना - पीलूपुरा रेलवे ट्रैक गुर्जर आंदोलन
18:44 November 09
कर्नल बैंसला समेत गुर्जर प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते आंदोलन खत्म करना- अशोक चांदना
17:51 November 09
वार्ता रही है विफल, हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा- विजय बैंसला
- विजय बैंसला ने कहा वार्ता विफल रही है
- हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा
- सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है
17:47 November 09
मंत्री अशोक चांदना करीब ढाई घंटे की बैठक के बाद आए बाहर, कहा- सरकार जो कर सकती थी वो कर्नल को बताया
- करीब 2.30 घंटे चली बैठक के बाद थाने से बाहर से निकले मंत्री अशोक चांदना
- बोले-अगर आंदोलन खत्म होता है तो वार्ता सकारत्मक, अगर जारी रहता है तो वार्ता विफल
- आगे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला लेंगे फैसला
- मंत्री बोले जितनी मांगे हमने मांगी और जो सरकार कर सकती थी वो बता दिया है
- मंत्री अशोक चांदना हुए रवाना
15:26 November 09
मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला, विजय बैंसला के बीच दूसरे दौर की वार्ता जारी
- मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला, विजय बैंसला के बीच दूसरे दौर की वार्ता शुरू
- सुरौठ थाने में हो रही है वार्ता
- थाने में करौली जिला कलक्टर, एसपी के साथ ही गुर्जर समाज का प्रतिनिधिमंडल भी है
15:06 November 09
मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला सुरौठ के लिए रवाना, दूसरे दौर की वार्ता होने की संभावना
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से वार्ता करने के बाद अशोक चांदना सुरौठ-पीलूपुरा के लिए रवाना
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और करौली के जिला कलक्टर, एसपी भी हैं साथ में
- दूसरे दौर की वार्ता होगी मौके पर
14:35 November 09
गुर्जर आंदोलन जारी
- वार्ता के लिए मंत्री अशोक चांदना पहुंचे बैंसला से मिलने
- हिंडौन स्थित आवास पर कर रहे बैंसला के साथ चर्चा
- साथ में मौजूद हैं करौली जिला कलेक्टर और एसपी
- वार्ता के सकारात्मक रहने के आसार
13:51 November 09
गुर्जर आरक्षण से जुड़ा मामला
- चाकसू में गुर्जरों की महापंचायत में धीरे-धीरे जुट रही है भीड़
- आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का किया जा रहा प्रयास
- गुर्जर महापंचायत की जगह में बदलाव कर साउथ सिटी के पास इक्कठे हुई लोग
- पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात उच्चाधिकारी ले रहे हर गतिविधि की जानकारी
- महापंचायत में चाकसू व कोटखावदा से तहसील अध्यक्ष सहित गुर्जर बन्धु मौजूद
13:48 November 09
आज होगी वार्ता
- वार्ता के लिए मंत्री चांदना जयपुर से रवाना
- अभी दौसा के सिकंदरा में हैं मंत्री चांदना
- कर्नल के साथ उनके आवास पर करेंगे वार्ता
- मांगों को लेकर होगी हिंडौन स्थित आवास पर चर्चा
12:30 November 09
गुर्जर आंदोलन जारी
- 9वें दिन भी रेल यातायात और इंटरनेट सेवाएं बंद
- मंत्री अशोक चांदना दोपहर बाद कभी भी आ सकते हैं हिंडौन सिटी
- कर्नल किरोड़ी सिंह से वार्ता करेंगे मंत्री चांदना
- फोन पर बातचीत होने के बाद मुलाकात करने आ रहे हैं मंत्री अशोक चांदना
- आज आंदोलन समाप्ति को लेकर हो सकती है चर्चा
11:21 November 09
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आंदोलन के बीच भरतपुर से बड़ी खबर
- प्रदर्शनकारियों ने बाइक को आग के हवाले किया
- पीलूकापुरा में आंदोलनकारियों ने बाइक में लगाई आग
11:02 November 09
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आंदोलन स्थल पीलूपुरा पर कार चालक से लूट व तोड़फोड़ की घटना आयी सामने
- बयाना निवासी पीड़ित गोपाल ने लगाया आन्दोलन स्थल पर कार में तोड़फोड़ करने व 1.25 लाख रुपए लूटने का आरोप
- परिवार के साथ हिंडौन से लौट रहा था पीड़ित
- पीड़ित ने अभी दर्ज नहीं कराया है पुलिस में मामला
- वहीं आंदोलनस्थल पर मौजूद समाज के लोगों ने घटना को नकारा
09:58 November 09
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आंदोलन 9 वे दिन भी जारी
- विजय बैंसला ने किया समाज का आंदोलन में शामिल होने का आह्वान
- विजय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रक्रियाधीन भर्तियों में नौकरी देने के मूड में नहीं है, बल्कि कमेटी बना रही है
- देर रात से ट्रैक पर बढ़ गई है भीड़
06:56 November 09
मंत्री अशोक चांदना बोले- कुछ लोग नहीं चाहते आंदोलन खत्म करना
जयपुर/करौली/दौसा/भरतपुर. पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर जारी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर सोमवार को प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दे रखी है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शनिवार के दिन दौसा के सिकंदरा में महापंचायत कर ऐलान किया था कि मांगें नहीं मानी गई तो सोमवार को फिर से महापंचायत कर चक्काजाम किया जाएगा.
इससे पहले रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. सीएम ने कहा है कि कांग्रेस सरकार हमेशा से गुर्जरों के हित में रही है. न्यायोचित जो भी गुर्जर समाज की मांग थी, वो हमेशा पूरी करने की कोशिश की गई है.
बता दें कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़े हुए हैं. गुर्जरों का कहना है कि जब तक उन्हें रेलवे ट्रैक पर ही आकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते, तब तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे.
हालांकि सरकार की ओर से खेल मंत्री अशोक चांदना दो बार संघर्ष समिति से वार्ता करने रेलवे ट्रैक पर जा चुके हैं. गुर्जर आंदोलन अब रेलवे ट्रैक से सड़क पर भी आ गया है. प्रदेश में भरतपुर, हिंडौन, गंगापुर जैसे इलाकों में लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का समर्थन किया और कहा कि अगर सरकार समय रहते गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानेगी तो ये आंदोलन और उग्र होगा. साथ ही दूसरे जिलों में नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे.
18:44 November 09
कर्नल बैंसला समेत गुर्जर प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई, लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते आंदोलन खत्म करना- अशोक चांदना
- मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मैं आंदोलन खत्म कराने के लिए आया था
- कर्नल बैंसला से भी हुई बात और बाद में सुरौठ में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता हुई
- लेकिन कुछ लोग आंदोलन खत्म करने के मूड़ में नहीं हैं
17:51 November 09
वार्ता रही है विफल, हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा- विजय बैंसला
- विजय बैंसला ने कहा वार्ता विफल रही है
- हम रेलवे ट्रैक पर हैं और आंदोलन जारी रहेगा
- सरकार ने प्रक्रियाधीन भर्ती और बैकलॉग पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है
17:47 November 09
मंत्री अशोक चांदना करीब ढाई घंटे की बैठक के बाद आए बाहर, कहा- सरकार जो कर सकती थी वो कर्नल को बताया
- करीब 2.30 घंटे चली बैठक के बाद थाने से बाहर से निकले मंत्री अशोक चांदना
- बोले-अगर आंदोलन खत्म होता है तो वार्ता सकारत्मक, अगर जारी रहता है तो वार्ता विफल
- आगे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला लेंगे फैसला
- मंत्री बोले जितनी मांगे हमने मांगी और जो सरकार कर सकती थी वो बता दिया है
- मंत्री अशोक चांदना हुए रवाना
15:26 November 09
मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला, विजय बैंसला के बीच दूसरे दौर की वार्ता जारी
- मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला, विजय बैंसला के बीच दूसरे दौर की वार्ता शुरू
- सुरौठ थाने में हो रही है वार्ता
- थाने में करौली जिला कलक्टर, एसपी के साथ ही गुर्जर समाज का प्रतिनिधिमंडल भी है
15:06 November 09
मंत्री अशोक चांदना, कर्नल बैंसला सुरौठ के लिए रवाना, दूसरे दौर की वार्ता होने की संभावना
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से वार्ता करने के बाद अशोक चांदना सुरौठ-पीलूपुरा के लिए रवाना
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और करौली के जिला कलक्टर, एसपी भी हैं साथ में
- दूसरे दौर की वार्ता होगी मौके पर
14:35 November 09
गुर्जर आंदोलन जारी
- वार्ता के लिए मंत्री अशोक चांदना पहुंचे बैंसला से मिलने
- हिंडौन स्थित आवास पर कर रहे बैंसला के साथ चर्चा
- साथ में मौजूद हैं करौली जिला कलेक्टर और एसपी
- वार्ता के सकारात्मक रहने के आसार
13:51 November 09
गुर्जर आरक्षण से जुड़ा मामला
- चाकसू में गुर्जरों की महापंचायत में धीरे-धीरे जुट रही है भीड़
- आरक्षण के मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का किया जा रहा प्रयास
- गुर्जर महापंचायत की जगह में बदलाव कर साउथ सिटी के पास इक्कठे हुई लोग
- पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात उच्चाधिकारी ले रहे हर गतिविधि की जानकारी
- महापंचायत में चाकसू व कोटखावदा से तहसील अध्यक्ष सहित गुर्जर बन्धु मौजूद
13:48 November 09
आज होगी वार्ता
- वार्ता के लिए मंत्री चांदना जयपुर से रवाना
- अभी दौसा के सिकंदरा में हैं मंत्री चांदना
- कर्नल के साथ उनके आवास पर करेंगे वार्ता
- मांगों को लेकर होगी हिंडौन स्थित आवास पर चर्चा
12:30 November 09
गुर्जर आंदोलन जारी
- 9वें दिन भी रेल यातायात और इंटरनेट सेवाएं बंद
- मंत्री अशोक चांदना दोपहर बाद कभी भी आ सकते हैं हिंडौन सिटी
- कर्नल किरोड़ी सिंह से वार्ता करेंगे मंत्री चांदना
- फोन पर बातचीत होने के बाद मुलाकात करने आ रहे हैं मंत्री अशोक चांदना
- आज आंदोलन समाप्ति को लेकर हो सकती है चर्चा
11:21 November 09
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आंदोलन के बीच भरतपुर से बड़ी खबर
- प्रदर्शनकारियों ने बाइक को आग के हवाले किया
- पीलूकापुरा में आंदोलनकारियों ने बाइक में लगाई आग
11:02 November 09
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आंदोलन स्थल पीलूपुरा पर कार चालक से लूट व तोड़फोड़ की घटना आयी सामने
- बयाना निवासी पीड़ित गोपाल ने लगाया आन्दोलन स्थल पर कार में तोड़फोड़ करने व 1.25 लाख रुपए लूटने का आरोप
- परिवार के साथ हिंडौन से लौट रहा था पीड़ित
- पीड़ित ने अभी दर्ज नहीं कराया है पुलिस में मामला
- वहीं आंदोलनस्थल पर मौजूद समाज के लोगों ने घटना को नकारा
09:58 November 09
गुर्जर आंदोलन अपडेट
- गुर्जर आंदोलन 9 वे दिन भी जारी
- विजय बैंसला ने किया समाज का आंदोलन में शामिल होने का आह्वान
- विजय ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रक्रियाधीन भर्तियों में नौकरी देने के मूड में नहीं है, बल्कि कमेटी बना रही है
- देर रात से ट्रैक पर बढ़ गई है भीड़
06:56 November 09
मंत्री अशोक चांदना बोले- कुछ लोग नहीं चाहते आंदोलन खत्म करना
जयपुर/करौली/दौसा/भरतपुर. पीलूपुरा में रेलवे ट्रैक पर जारी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार की ओर से मांगें नहीं मानने पर सोमवार को प्रदेश भर में चक्काजाम की चेतावनी दे रखी है. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शनिवार के दिन दौसा के सिकंदरा में महापंचायत कर ऐलान किया था कि मांगें नहीं मानी गई तो सोमवार को फिर से महापंचायत कर चक्काजाम किया जाएगा.
इससे पहले रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने गुर्जर समाज से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. सीएम ने कहा है कि कांग्रेस सरकार हमेशा से गुर्जरों के हित में रही है. न्यायोचित जो भी गुर्जर समाज की मांग थी, वो हमेशा पूरी करने की कोशिश की गई है.
बता दें कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं. बैकलॉग में नियुक्ति की मुख्य मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन पर अड़े हुए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से उनकी सभी मांगें मानने का दावा किया जा रहा है. लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति बैकलॉग में नियुक्ति पत्र देने की मुख्य मांग को लेकर अड़े हुए हैं. गुर्जरों का कहना है कि जब तक उन्हें रेलवे ट्रैक पर ही आकर नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाते, तब तक ट्रैक खाली नहीं करेंगे.
हालांकि सरकार की ओर से खेल मंत्री अशोक चांदना दो बार संघर्ष समिति से वार्ता करने रेलवे ट्रैक पर जा चुके हैं. गुर्जर आंदोलन अब रेलवे ट्रैक से सड़क पर भी आ गया है. प्रदेश में भरतपुर, हिंडौन, गंगापुर जैसे इलाकों में लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का समर्थन किया और कहा कि अगर सरकार समय रहते गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानेगी तो ये आंदोलन और उग्र होगा. साथ ही दूसरे जिलों में नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे.