जयपुर. समान अपराध-समान न्याय की मांग को लेकर गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जयपुर पहुंचा. गुर्जर आंदोलन के सदस्य विजय बैंसला के नेतृत्व में सदस्यों ने राजस्थान पुलिस मुखिया डीजीपी एमएल लाठर से मुलाकात की. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
मीडिया से मुखातिब होते हुए गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज की ओर से महापंचायत की गई तो कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन बताते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक होटल में अपने विधायकों को एक साथ इकट्ठा किया. इसके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ बनाए जाने के समय काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही, जहां पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. लेकिन उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई और गुर्जरों पर 24 घंटे में मामला दर्ज हो गया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: गुर्जर संघर्ष समिति के नेता अपनी गिरफ्तार देने पहुंचे कलेक्ट्रेट, कही ये बड़ी बात
ऐसे में उन्होंने इन नेताओं के खिलाफ भी 24 घंटे में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर गुर्जर नेताओं ने समाज के आंदोलन को लेकर कहा कि राजस्थान में 1 नवंबर से चक्काजाम किया जाएगा. इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
राज्यपाल से मिले गुर्जर नेता
समान अपराध-समान न्याय की मांग को लेकर गुर्जर समाज का प्रतिनिधिमंडल बुधवार डीजीपी को ज्ञापन देने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले. विजय बैंसला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज भवन पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर हस्तक्षेप करने की मांग की है. कुछ दिन पहले भी इसी मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया था.